सरकार की मंशानुरूप आमजन को त्वरित राहत प्रदान करें -श्री लोकबंधु

जिला कलक्टर ने किया ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण

     अजमेर, 4 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने शनिवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित हो रहे ग्रामीण एवं शहरी शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत पारा, सरवाड़ कि ग्राम पंचायत गोयला एवं केकड़ी में शहरी शिविर का निरीक्षण किया। कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा की भावना से कार्य करते हुए आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

     जिला कलक्टर ने शिविरों में प्रत्येक स्टाल का निरीक्षण कर प्रगति एवं दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि ये शिविर आमजन की उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम हैं, ऎसे में विभागीय कार्मिक आमजन को सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करें। शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से लेकर उसका प्राथमिकता से निस्तारण करें।

     उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे शिविरों में पहुंचें, अपनी समस्याओं का समाधान करवाएँ तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हों।

     उन्होंने शिविरों में संधारित रजिस्टरों एवं दस्तावेजों की जांच की तथा लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को लंबित नामांतरण, रास्ते से संबंधित प्रकरण, सहमति विभाजन, गिरदावरी एवं अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन वेरिफिकेशन शत-प्रतिशत पूर्ण करवाने, खाद्य सुरक्षा विभाग को एनएफएसए के तहत पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने, आयुर्वेद विभाग को आयुर्वेद के लाभों के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा षि अधिकारियों को हाइब्रिड बीजों के लाभों की जानकारी षकों को देने के निर्देश दिए।

     उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, स्वामित्व योजना एवं फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में गति लाने पर भी बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें तथा राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें।

     जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों को पीएम मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसी, पीएम आवास योजना शहरी की प्रथम किश्त के चौक, पालनहार के स्वीति पत्र एवं पट्टे वितरित किए। साथ ही मौके पर आमजन के परिवाद सुन त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

     इस दौरान उपखंड अधिकारी सावर डॉ. आस्था शर्मा, उपखंड अधिकारी केकड़ी श्री दीपांशु सांगवान, उपखंड अधिकारी सरवाड़ श्री सुभाष चन्द्र हेमानी, विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!