महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर एवं रीजन सचिव का ब्यावर दौरा

बिजयनगर–ब्यावर ज़ोन के सान्निध्य में सभी केंद्रों के मध्य संवाद कार्यक्रम आयोजित
ब्यावर। महावीर इंटरनेशनल बिजयनगर–ब्यावर ज़ोन के सान्निध्य में रविवार को रांका जी की बगीची में ज़ोन के सभी केंद्रों के मध्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ज़ोन से जुड़े सभी महावीर इंटरनेशनल केंद्रों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ज़ोन अध्यक्ष तेजमल बुरड़ ने जानकारी दी कि महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर विनोद चौरड़िया एवं रीजन सचिव ज्ञानचंद सिंघवी के ब्यावर आगमन पर ज़ोन द्वारा यह बैठक रखी गई थी। इस बैठक में महावीर इंटरनेशनल ब्यावर मेन, यूनिक, रॉयल, डायमंड, युवा, त्रिशला वीरा एवं राधिका वीरा, बिजयनगर, गुलाबपुरा एवं मसूदा केंद्रों के पदाधिकारी तथा अपेक्स एवं ज़ोन स्तर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ज़ोन सचिव डॉ. रूपेश कोठारी ने बताया कि इस संवाद सत्र के दौरान अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर विनोद चौरड़िया ने अपेक्स की भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर सदस्य को प्रतिदिन एक सेवा कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे संगठन का उद्देश्य “सबको प्यार – सबकी सेवा” चरितार्थ हो सके।
उन्होंने केंद्रों से अपील की कि वे कॉर्पोरेट कंपनियों के CSR फंड को महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से समाजसेवा के कार्यों से जोड़ें, जिससे समाजहित में अधिक प्रभावशाली पहलें की जा सकें।
रीजन सचिव ज्ञानचंद सिंघवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक केंद्र को सदस्य संख्या बढ़ाने, अधिक से अधिक सक्रिय वीर एवं वीरा जोड़ने तथा नए केंद्रों की स्थापना के माध्यम से महावीर इंटरनेशनल के सेवा परिवार को और व्यापक बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा, “दोस्ती के साथ सेवा ही महावीर इंटरनेशनल की सच्ची प्रेरणा है।”
कार्यक्रम में वीर धनपतराज श्रीश्रीमाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि महावीर इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य “सबको प्यार – सबकी सेवा” है, और प्रत्येक केंद्र को इस भावना के साथ अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने सभी केंद्रों को यह भरोसा दिलाया कि जब भी अपेक्स या ज़ोन की किसी भी सहायता की आवश्यकता होगी, वे सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन ज़ोन सचिव डॉ. रूपेश कोठारी ने किया।
इस अवसर पर विनोद चौरड़िया, ज्ञानचंद सिंघवी, तेजमल बुरड़, रूपेश कोठारी, आशा चौरड़िया, सुनीता सिंघवी, धनपत राज श्रीश्रीमाल, यशवंत राज कोठारी, सुशील छाजेड़, अशोक पालडेचा, राजेश रांका, अभिषेक नाहटा, राजेंद्र कुमार सुराणा, आशीष डोसी, नीलेश बुरड़, राकेश भंडारी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन की सेवा भावना को और सशक्त करने का संकल्प लिया।
error: Content is protected !!