श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति ब्यावर द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान में सतत् आधुनिक विकास के क्रम में श्री वर्द्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय परिसर में एक बहुमंजिला नई बिल्डिंग ‘कोठारी विंग’ का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार एवं नवकार मंत्र के जाप के साथ किया गया। इस भवन का नव निर्माण भामाशाह उगमचंद जी कमलेश कुमार जी कोठारी (ब्यावर/चेन्नई) के अर्थ सहयोग द्वारा किया जाएगा।
>
> बारिश की रिमझिम बूंदों के शुभ शगुन के साथ महाविद्यालय के व्याख्याता पं. पंकज शर्मा ने आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश कुमार कोठारी का मंगल तिलक लगाकर एवं स्वस्ति वाचन कर अभिनंदन किया। वैदिक मंत्रोचार एवं नवकार मंत्र के जाप के साथ भूमि का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर इस भवन का निर्माण करने वाले मुख्य मिस्त्री कैलाश जी कुमावत, आर्किटेक्ट रोहित का भी मंगल तिलक लगाकर अभिनंदन किया।
>
> शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात वर्द्धमान सेमिनार हॉल में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में भामाशाह कमलेश कुमार जी कोठारी का समिति के अध्यक्ष सुनील खेतपालिया, मंत्री डॉ नरेंद्र पारख ने माला, साफा, उपरणा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया।
> इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील खेतपालिया, मंत्री डॉ नरेंद्र पारख, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद बिनायकिया, सह मंत्री सुनील कुमार ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष देवराज लोढ़ा, शांतिलाल नाबरिया, प्रकाशचंद गदिया, दीपचंद कोठारी, रमेशचंद मेड़तवाल, प्रिंस ओस्तवाल, प्रवीण कुमार खेतपालिया, सदस्य रवि कुमार सुराणा, आदि उपस्थित रहे।
> मंत्री डॉ नरेंद्र पारख ने श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति की तरफ से भामाशाह कोठारी परिवार के प्रति इस सहयोग हेतु आत्मीय आभार व्यक्त किया।
