*संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक अ की बैठक संपन्न*

*ए आई सी सी पर्यवेक्षक अशोक तंवर, पी सी सी पर्यवेक्षक रमेश खंडेलवाल सहित स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने किया संबोधित*
अजमेर 7 अक्टुबर (     ) कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अजमेर में नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक तंवर व पी सी के पर्यवेक्षक पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने मंगलवार को होटल एमरल्ड, पुष्कर रोड़ में बैठक आयोजित की गयी जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने व एकजुटता की बात कही गयी l
    इस अवसर पर श्री अशोक तंवर ने कहा कि संगठन में लोकतांत्रिक तरीके से साधारण कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं, आमजन, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि की राय से जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने की कार्यवाही की जा रही है, अब जो कार्यकर्ता धरातल पर रहकर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने, आमजन के सुख दुख में साथ रहने व पार्टी की रीतिनीतियों में विश्वास कर कार्य करने की क्षमता रखने वाला होगा उसे ही पार्टी द्वारा जिम्मेदारी सौंपी जायेगी तथा पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार वे सभी लोगों से सामूहिक रूप से, व्यक्तिगत वन टू वन तथा बैठकों के माध्यम से सर्वे कर रहे हैं तथा पार्टी आलाकमान की मंशा के अनुरूप योग्य कार्यकर्ताओं का चयन  कर 6 नामों की सूची 20 अक्टुबर तक पार्टी नैतृत्व को सौंप देंगे l
    बैठक में पी सी सी पर्यवेक्षक रमेश खंडेलवाल, पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती, अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे व अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, अजमेर उत्तर से विधानसभा प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता, अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रही व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल, राजस्थान वरिष्ठ जन आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेश टंडन, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, महासचिव पार्षद नौरत गुजर, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद लक्ष्मी बुंदेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये l
    बैठक में उपस्थित सभी  पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से हाथ खड़े कर प्रस्ताव पारित किया कि अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष जो भी नाम प्रस्तावित करें उन्ही में से अध्यक्ष बनाया जाये क्योंकि श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर में ब्लॉक से लेकर  बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को सक्रिय कर मजबूती प्रदान की है साथ ही आमजन के दुःख दर्द में शामिल होकर उनके दिलों में जगह बनाई है l
    बैठक का शुभारंभ वंदे मातरम गान के साथ हुआ उसके बाद पर्यवेक्षक श्री अशोक तंवर, श्री रमेश खंडेलवाल तथा अन्य सभी अतिथियों का साफ़ा पहना कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l बैठक का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने किया तथा अंत में ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद ने सभी का आभार व्यक्त किया l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!