कविता संगोष्ठी में तीन पीढ़ियों के कवियों ने बाँधा समा
युवतर से लेकर वरिष्ठ साहित्यकारों ने एक ही मंच से अपनी कविताओं का किया वाचन
जयपुर। रूफटॉप पोएट्री क्लब, जयपुर, पोएटिक सोसाइटी, जयपुर (विद्यार्थियों द्वारा संचालित संस्था) एवं होलीहॉक्स इंटरनेशनल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में होटल सफारी, रिद्धि-सिद्धि चौराहा, जयपुर में एक भव्य कविता संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 70 से अधिक विद्यार्थियों और कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से संवेदनाओं का सुंदर ताना-बाना बुना। तीन पीढ़ियों के रचनाकारों – युवतर से लेकर वरिष्ठ साहित्यकारों ने एक ही मंच से अपनी कविताओं का वाचन कर उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
नवोदित कवियों एवं नई पीढ़ी के प्रतिभाशाली रचनाकारों ने अपने विचारों, भावनाओं और सृजनशीलता की अभिव्यक्ति से संगोष्ठी को एक सार्थक, सजीव और सफल आयोजन बना दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और साहित्य के प्रति युवा वर्ग में रुझान उत्पन्न करना रहा।