भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पांचवे विद्यार्थी ने किया संयम मार्ग अंगीकार

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा से सीनियर सेकंडरी(2009) तक पढ़े मुमुक्षु आयुष कोठारी का श्री वर्द्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय परिसर के वर्द्धमान मैनेजमेंट चेंबर में आयोजित कार्यक्रम में बहुमान करके अभिन्नन्दन पत्र भेंट किया गया।

मुमुक्षु आयुष कोठारी का माला, शॉल,साफा, उपरणा एवं अभिनंदन पत्र भेंट करके बहुमान किया गया। साथ ही उनके माता पिता श्रीमती उषा जी एवं श्री अशोक जी कोठारी का भी माला,शॉल पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील खेतपालिया, उपाध्यक्ष ज्ञान चंद विनायकिया, मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख, कोषाध्यक्ष देवराज लोढ़ा, सहमंत्री सुनील ओस्तवाल प्रबन्धकारिणी सदस्य रमेश चंद मेडतवाल, प्रवीण कुमार खेतपालिया, अरविंद मुथा, दीपचंद कोठारी, खेतपालिया परिवार के पारस मल खेतपालिया, श्रीमति शोभा खेतपालिया, श्रीमती कांता खेतपालिया, श्रीमती इंद्रा खेतपालिया, श्रीमती रिया खेतपालिया, कॉलेज प्राचार्य डॉ आर.सी. लोढा, अकादमी प्रभारी नीलम लोढा, समिति प्रबंधक नेहा जैन, जनसम्पर्क अधिकारी बबलू अग्रवाल, खुशबू भाटी,ईशान सांखला एवं भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, ज्योति चौहान, रेणु कोठारी, रेणु यादव, प्रदीप हेडा, दीपक गुप्ता, समीर सर, वर्द्धमान रूट्स प्रिंसिपल श्वेता नाहर, श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ के कार्यालय प्रभारी अजय जैन, वर्द्धमान कॉलेज व्याख्याता सुनीता जैन, अंजली कावड़िया, वर्द्धमान फैशन डिजाइनिंग एंड मेकअप आर्टिस्ट विंग प्रभारी हरजीत कौर आदि मौजूद रहे।

टीचर्स को देखकर स्कूल-दिनों को किया याद

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों में भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा नर्सरी(वर्ष 2002) से सीनियर सेकंडरी(वर्ष 2017) तक पढ़े दीक्षार्थी आयुष कोठारी ने आज जब अपने पुराने टीचर्स को देखा तो अपने स्कूल के दिनों की यादों को साझा किया. मुमुक्षु आयुष कोठारी ने बताया कि वो और उसकी बहन ने गोठी स्कूल में पढ़ाई की जिसमें मेरी बहन ने हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहकर मेरे माता पिता का मान बढ़ाया। पढ़ाई में तो शुरू से मेरा मन कम ही रहा धर्म और अध्यात्म की तरफ मेरा काफी रुझान रहा लेकिन गुरु भगवन्तों के आशीर्वाद एवं सद्प्रेरणा से मेरा संयम पथ सफल साध्य रहे। इस मार्ग पर चलकर में अपने माता पिता,परिवार एवं विद्यालय एवं गुरुजनों का मान बढ़ा  सकूं ऐसा आशीर्वाद आप सब से चाहता हूं।

प्रभु श्री महावीर स्वामी के 82वे पट्टधर हुक्मसंघ के महान आराधक श्रीमद जैनाचार्य 1008 श्री रामलाल जी म.सा. एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनिजी म.सा. के पावन सानिध्य में दिनांक 8 दिसंबर 2025 सोमवार को भगवती दीक्षा लेकर संयम के मार्ग को अंगीकार करने जा रहे है।

मुमुक्षु आयुष कोठारी गोठी स्कूल के पांचवे गौरवशाली विद्यार्थी है जिन्होंने संयम मार्ग अपनाकर विद्यालय, समाज,परिवार तथा ब्यावर को गौरवान्वित कर रहे है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!