परवतपुरा में स्थित समपार संख्या-04/एसपीएल को एक रात्रि बन्द रखा जायेगा। आजमेर आदर्शनगर लाईन में स्थित इस समपार फाटक पर रबराइज्ड पैनल डालने का कार्य किया जाना है। जिस कारण आदर्शनगर यार्ड में स्थित इस समपार फाटक को दिनांक 09.10.2025 को रात्रि 9.00 बजे से दिनांक 10.10.2025 को प्रात 06:00 बजे तक बंद रखा जायेगा।
इसलिए इस अवधि में आमजन आने जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में परबतपुरा बाईपास ब्रिज का उपयोग कर सकेंगे या अन्य मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर