दिनंाक 10 अक्टूबर 2025 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज मे डी.एड व बी. एड विशेष शिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए गाँधी महोत्सव समिति (अजमेर) के सहयोग से महात्मा गाँधी के आदर्शाें व जीवन चरित्र पर एक दिवसीय परिसंवाद का आयोजन किया गया । समिति द्वारा इस वर्ष चतुर्थ गाँधी महोत्सव 02 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
सेमीनार का शुभारम्भ अनुराग सक्सेना, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, नानूलाल प्रजापति, पदमा चौहान एवं मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश अग्रवाल (पूर्व प्रवक्ता इतिहास विभाग, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर) द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया । नानूलाल प्रजापति द्वारा संबंधित विषय पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश अग्रवाल का स्वागत अनुराग सक्सेना एवं डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा बुके व पौधा देकर किया गया श्री नानूलाल प्रजापति ने सेमीनार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सेमीनार मे सक्रिय भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. सुरेश अग्रवाल द्वारा गाँधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उनके परम सिद्धांत सत्य व अहिंसा थे उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि सुभाषचन्द्र बोस तथा महात्मा की उपाधि रविन्द्रनाथ टैगोर ने दी थी एवं उनके द्वारा किये गये सभी आन्दोलनों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा कार्यक्रम के समापन मे सभी का आभार व्यक्त किया गया, सेमीनार का संचालन नानूलाल प्रजापति द्वारा किया गया इस सेमीनार मे विशेष शिक्षा मे शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। सेमीनार में डॉ. मयंक रंगा, प्रियंका मेघवाल, सोनू राजपूत, विक्रान्त बोयत आदि का सहयोग रहा।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
9829140992