ए आई सी सी पर्यवेक्षक अशोक तंवर सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता करेंगे संबोधित
अजमेर 11 अक्टुबर ( ) कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी की बैठक 12 अक्टुबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे ब्राविया होटल, पंचशील नगर (झलकारी बाई स्मारक के पास) में आयोजित की जायेगी l
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त अजमेर जिले के पर्यवेक्षक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक जी तंवर के मुख्य आतिथ्य में होगी, इस बैठक को पी सी सी के पर्यवेक्षक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्री रमेश खंडेलवाल, विधायक श्री रुपिंदर सिंह कुन्नर, पी सी सी सचिव श्री ललित बोरिवाल, आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा/विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व सांसद /पूर्व विधायक आदि वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे l
अग्रवाल ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के ब्लॉक/मंडल अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी, अग्रिम संगठनों/विभागों/प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी, पार्षद, पूर्व पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, बीएलए व कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है l
ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने आग्रह किया है कि सभी कांग्रेसजन इस महत्वपूर्ण बैठक में समय पर अवश्य पधारें l
शैलेंद्र अग्रवाल,पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488