आकाश ऊर्जा सोलर सर्विस के नए कार्यालय का किया शुभारंभ
अजमेर (): नसीराबाद रोड आदर्श नगर स्थित आकाश ऊर्जा सोलर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नए कार्यालय का विधिवत शुभारंभ रविवार को प्रात: 11 बजे मुख्य अतिथि अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, टाटा पावर के सीईओ सुनील कुमार शर्मा और चोयल ग्रुप के डायरेक्टर आरएस चोयल व पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
आकाश ऊर्जा सोलर सर्विस के डायरेक्टर अमित गर्ग, नवीन शर्मा और पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना है। नए कार्यालय के माध्यम से अजमेर और आसपास के क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने और लोगों को सस्ती, पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा समाधान प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। यह कार्यालय सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और तकनीकी सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्य अतिथि दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने अपने संबोधन में कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगी, बल्कि लोगों को ऊर्जा लागत में भी कमी लाएगी। टाटा पावर के सीईओ सुनील कुमार शर्मा ने सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया। चोयल ग्रुप के डायरेक्टर आरएस चोयल ने भी कंपनी के प्रयासों की प्रशंसा की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक कदम बताया। इस अवसर पर अमित गर्ग, नवीन शर्मा व पुष्पेंद्र शर्मा ने अतिथियों का माला, शॉल ओढ़ा कर व मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। समारोह कंपनी के सेल्स हेड अमित मलिक, साइट सुपरवाइजर ऋषभ, एच-सीआरएम पूजा हिरानी, रुचिता खंडेलवाल, डिजिटल मार्केटिंग हेड प्रदीप, दीपक मेघवंशी, तुषार सहित कंपनी के कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।