पीडि़त मानव की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य — तंवर
अजमेर । कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अजमेर पर्यवेक्षक एवं पूर्व सांसद डाँ अशोक तंवर ने अजमेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज रसोई का अवलोकन किया ।
पर्यवेक्षक डॉ तंवर ने स्वाभिमान भोज रसोई में जरूरतमंदों को टोकन बाटे एवं भोजन की थाली परोस कर सेवा कार्य किया ।उन्होने परोसे जाने वाले भोजन टेस्ट कर गुणवत्ता जाची ।
जवाहर फाउंडेशन अजमेर के प्रभारी शिव कुमार बंसल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं स्वाभिमान भोज रसोई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज रसोई में 22 फरवरी 2025 से लेकर आज तक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों,आउटडोर में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों और जरूरतमंदों को एक रुपए में भरपेट खाना उपलब्ध कराया जा रहा है । स्वाभिमान भोज रसोई में अभी तक जरूरतमंदों को एक लाख से अधिक थालियां परोसी जा चुकी है।
पर्यवेक्षक डॉ तवंर ने जवाहर फाउंडेशन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि की पीडि़त मानव से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है !
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल प्रवक्ता सुमेर सिंह चारण महेश चौहान राकेश शर्मा मनीष अग्रवाल हेमराज सिसोदिया सहित जवाहर फाउंडेशन के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।