अजमेर के सेंट मेरिज स्कूल की नर्सरी,इन्फेंट व प्रेप कक्षाओ का वार्षिक खेल दिवस मनाया जिसमे स्कूल छात्राओं ने विभिन्न रेस व कार्यक्रमो में भाग लिया । कार्यक्रम के अतिथि बास्केटबॉल संघ के सचिव जसवंत सिंह गोर्ड व विशिष्ट अतिथि सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन व संघ के सदस्य रहे।
स्कूल प्रचार्य सिस्टम अनुषा ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेल में भी छात्राए अपना भविष्य सफल कर सके इसलिए स्कूल में खेल के ऐसे आयोजन करवाए जाते है। स्पोर्ट्स डे पर नन्ने मुन्ने छात्राओं ने पी टी ड्रिल, डांस, कराटे शो, योगा डेमो के साथ साथ, अम्ब्रेला रेस, यूनिकोंन रेस, फन रेस, हर्डल रेस जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया, जिमनास्टिक्स प्रदर्शन ने सभी का दिल मोह लिया । इस साल के खेल कूद में जिले , राज्य स्तरीय व सी बी एस सी प्रतियोगिता में पदक
पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत मे दीवाली थीम पर डांस व नाटिका प्रस्तुत की
आयोजन को सफल बनाने में स्कूल शारीरीक शिक्षक मोहसिन खान,जेनिफर क्लेओफस, हैदर रोज व स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने अपनी अहम भूमिका निभाई।