अजमेर13 अक्टूबर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक अशोक तंवर के समक्ष कांग्रेस शहर अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश चौहान ने दिनांक 12 अक्टूबर रात्रि 10ः00 बजे अपनी दावेदारी पेश की है। चौहान सर्किट हाउस में माली सैनी समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ तंवर से मिले तथा उन्हें पार्टी में विभिन्न संगठनात्मक पदों पर रहने के दौरान किए गए कार्यों से अवगत कराया।
यह जानकारी देेते हुए महामंत्री महेष चौहान ने बताया कि माननीय तंवर साहब से मुलाकात के दौरान ओ.बी.सी. वर्ग एवं माली सैनी समाज की ओर माली समाज परंपरागत रूप से कांग्रेस समर्थक रहा है लेकिन निरंतर राजनीतिक उपेक्षा के चलते उसका कांग्रेस से मोहभंग हो गया। इसका फायदा भाजपा ने उठाया। चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करने वाले माली वोट बैंक को साधे रखने के लिए भाजपा ने स्थानीय स्तर पर नेतृत्व प्रदान कर निगम, बोर्ड आदि में अवसर दिया। इसके उलट कांग्रेस की ओर से निरंतर उपेक्षा के चलते माली समाज कांग्रेस से दूर होता गया। कई बार समाज की ओर से नगर निगम, एडीए व अन्य बोर्डों में समाज के कांग्रेसी नेताओं को मौका देने की मांग उठाई गई लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। माली समाज अन्य समाजों के साथ भी समरसता के साथ व्यवहार रखता आया है। निगम में समाज के कई पार्षद हैं। इनमें से कुछ ने कांग्रेस के बागी होकर निर्दलीय के रूप में समाज के दम पर जीत दर्ज की। इसी के चलते समाज के लोगों ने तंवर से मांग की है कि अजमेर शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के महामंत्री महेश चौहान को शहर कांग्रेस का नेतृत्व प्रदान करें, निसंदेह वह माली सैनी समाज के साथ अन्य समाजों को भी साथ लेकर चलने की क्षमता रखते हैं। इस मौके पर महेष चौहान ने अपने कुषल नेतृत्व के दौरान पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए भाजपा का दामन पकड़ने वाले चेतन सैनी को पुनः कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। तंवर ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य रूप से रमेष गढवाल, चैतन सैनी, हेमराज सिसोदिया, पूर्व पार्षद विजय गहलोत, चॉंदमल भाटी, ललित चौहान, शंकर टांक, महेन्द्र तंवर, जितेन्द्र भाटी, अन्नु उबाना, ज्योति पुरोहित, आन्नद प्रताप मामा, प्रमोद कच्छावा, भगवान पालड़िया, महेन्द्र चौहान सहित कई समाज बन्धु मौजूद रहे।
भवदीय
(महेष चौहान)
महामंत्री
मो. 9414202231