_*एक विषय नाम में संशोधन, शुद्धि पत्र जारी*_
अजमेर, 13 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 18 सितंबर को जारी किए गए सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती- 2025 के विज्ञापन संख्या 10/2025-26 के तहत एक विषय के पदनाम में संशोधन संबंधी शुद्धि पत्र जारी किया गया है।
*मुख्य जानकारी:*
मूल विज्ञापन में पद क्रम संख्या 30 पर डांस (नृत्य) विषय का 01 पद विज्ञापित किया गया था।
आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा से प्राप्त पत्र के क्रम में, पद क्रम संख्या 30 पर उल्लेखित विषय डांस (नृत्य) को अब डांस (कथक) विषय से प्रतिस्थापित कर दिया गया है।
इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर शुद्धि पत्र संख्या 11/2025-26 जारी किया गया है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेब-साईट पर इसका अवलोकन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त विज्ञापन विभिन्न 30 विषयों में सहायक आचार्य के कुल 574 पदों पर भर्ती हेतु जारी किया गया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अवधि दिनांक 20 सितंबर 2025 से 19 अक्टूबर 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक रखी गई है।