श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा अनुमोदित 1 करोड़ 75 लाख से अधिक राषि के कार्याे की वित्तीय स्वीकृति की गई जारी गांवों में शहरी निकायों के अनुरूप लगेगी ओपन जिम
दिनांक 14.10.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख सदैव नवाचारों को अपनाते हुऐ ग्रामीण विकास को नई गति प्रदान की है जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान गावों के युवाओं व बालक-बालिकाओं सहित ग्रामीणजन हेतु ओपन जिम की उपयोगिता महसूस की गई इस उपरान्त जिला स्तर पर ओपन जिम के प्रपोजल तैयार करवाकर, जिला परिषद सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा प्रस्ताव चाहे गये प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्रमुख ने अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ तत्काल ही स्वीकृति जारी करने के निर्देश प्रदान किये गये।
जिला प्रमुख का ध्येय गावों के बालक-बालिकाआंे सहित ग्रामीण जन को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जरूरी व्यायामशाला प्रदान कर नगरी निकायों की तरह सुविधाऐ उपलब्ध किया जाना रहा। इसी की अनुसरण पूर्व जिला प्रमुख द्वारा 1 करोड़ 75 लाख की राशि के लगभग 35 ओपन जिमों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। स्वीकृति उपरान्त समस्त विकास अधिकारिगण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा शीघ्र ही टेण्डर प्रकिया कर जिमों की स्थापना के निर्देश प्रदान किये गये है। जिला प्रमुख लगभग सभी पंचायत समितियों में जिमों की स्वीकृति प्रदान की है एवं स्वयं निर्वाचित वार्ड संख्या 14 में लगभग सभी ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्वीकृत किये गये है।
ग्राम पंचायत राताकोट के ग्राम राताकोट में ओपन जिम, ग्राम पंचायत सिंगावल के राउमावि में ओपन जिम, ग्राम पंचायत बडली के ग्राम बडली में ओपन जिम, ग्राम पंचायत देवपुरा के ग्राम रूपपुरा के राजकीय विद्यालय में ओपन जिम, ग्राम पंचायत गुढ़ाखुर्द में बालाजी के पास गुढ़ाखुर्द में ओपन जिम, ग्राम पंचायत एकलसिंगा के ग्राम एकलसिंगा उद्यान में ओपन जिम, ग्राम पंचायत देवलियाकलां के ग्राम देवलियाकलां में तेजा चौक में ओपन जिम, ग्राम पंचायत पडांगा के ग्राम पडांगा खेल मैदान में ओपन जिम, ग्राम पंचायत नान्दसी के ग्राम नान्दसी के राजकीय विद्यालय में ओपन जिम, ग्राम पंचायत लामगरा के ग्राम निमेडा में ओपन जिम, सहित कुल 35 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम की स्वीकृति प्रदान की है।
दीपक कादीया
(निजी सहायक)
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589