कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक तंवर से मिला वैश्य, राजपूत व ब्राम्हण समाज का प्रतिनिधि मंडल

ई डब्ल्यू एस आरक्षण की शर्तों में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा किये गये सरलीकरण की भांति केंद्र सरकार द्वारा भी सरलीकरण कराने की मांग को लेकर श्री राहुल गांधी के नाम दिया ज्ञापन

अजमेर 14 अक्टुबर (    ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत लगाए गये अजमेर जिले के पर्यवेक्षक श्री अशोक तंवर से वैश्य समाज, राजपूत समाज व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में मुलाकात कर उनका दुपट्टा औढाकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया तथा उनसे समाज व संगठन के संबंध में चर्चा की l
श्री अशोक तंवर से मिले प्रतिनिधि मंडल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के नाम दिये ज्ञापन में बताया कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने आर टी डी सी के तत्कालीन अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा  दिये गए फीडबेक के आधार पर  ई डब्ल्यू एस (आर्थिक आधार पर पिछड़े स्वर्ण वर्ग) के आरक्षण की शर्तों में विसंगतियों व जटिलताओं में संशोधन कर उन शर्तों का सरलीकरण किया था जिससे इस वर्ग के हजारों युवाओं को राजस्थान सरकार की नौकरियों में ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ मिला l ज्ञापन में बताया गया जिस तरह राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने ई डब्ल्यू एस आरक्षण की शर्तों का सरलीकरण किया उसी तरह यदि केंद्र सरकार द्वारा भी सरलीकरण किया जाए तो केंद्र सरकार की नौकरियों में इस वर्ग को लाभ मिल सकता है, इस संबंध में अनेक बार केंद्र सरकार से मांग की जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है l
ज्ञापन में लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी से मांग की गयी है कि इस संबंध में लोकसभा में आवाज उठाकर व आवश्यक कार्यवाही कर केंद्र सरकार द्वारा भी ई डब्ल्यु एस आरक्षण की शर्तों का सरलीकरण कराकर लाभ दिलाने का कष्ट करें l
इस अवसर पर श्री अशोक तंवर से मिले प्रतिनिधि मंडल ने उनसे यह भी आग्रह किया कि श्री धर्मेंद्र राठौड़ गत काफी समय से अजमेर में सक्रिय हैं उन्होंने आमजन के दुःख दर्द में शामिल होकर अपनी पहचान बनाई है साथ ही अजमेर में निष्क्रिय पड़ी कांग्रेस में भी ब्लॉक, मंडल व बूथ स्तर तक मजबूत टीम बनाकर अजमेर कांग्रेस को निष्ठावान व सक्रिय कार्यकर्ताओं की फौज तैयार की है, अतः अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए श्री धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा जिन नामों की सूची दी जाए उन्हीं में से अध्यक्ष बनाया जाये हम सभी धर्मेंद्र जी राठौड़ के साथ हैं l श्री अशोक तंवर ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यान से सुनकर उनकी बात हाईकमान तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया l
श्री अशोक तंवर से मिले वैश्य समाज, राजपूत समाज व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल में कालीचरण खडेलवाल, अशोक पंसारी, पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, सुमेर सिंह शेखावत, महावीर सिंह, रणजीत सिंह, डॉ विष्णु चौधरी, प्रदीप बंसल, संदीप बंसल, सर्वेश पारीक, डॉ एस डी मिश्रा, गोपाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह थेबडी, भंवर सिंह राठौड़, सुमित मित्तल, ऋषभ जैन, विनोद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल, गौरव खंडेलवाल, चंद्र नारायण अग्रवाल, भरत सिंह, हेमसिंह राठौड़, दीपक जैन पटवा, आशीष शर्मा, निर्मल पारीक, विश्वेश पारीक आदि शामिल थे l
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक व पी सी पर्यवेक्षक रमेश खंडेलवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, अजमेर दक्षिण से प्रत्याशी रही नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर व मंडल कांग्रेस अध्यक्ष पंकज छौटवानी भी मौजूद थे l

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
सामाजिक कार्यकर्ता
9414280962,7891884488

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!