
वीतराग विज्ञान स्वाध्याय मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी नरेश लुहाड़िया ने बताया कि
परम हर्ष है कि वर्ष 2025 का भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मिती कार्तिक कृष्ण अमावस्या-वीर निर्वाण सम्वत् 2552, मंगलवार दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को ट्रस्ट के अन्तर्गत संस्थापित श्री ऋषभायतन अध्यात्मधाम मन्दिर जी, वैशाली नगर (पैट्रोल पंप के पास) में गोला-मोदक समर्पण कार्यक्रम निम्नानुसार अत्यन्त भक्ति भाव पूर्वक उत्साह के साथ मनाया जायेगा।
अतः अनुरोध है कि भगवान की मुक्तदशा के मांगलिक अवसर पर अवश्यमेव समयानुसार परिवारजन सहित पधारकर अपने जीवन में अलौकिक आनन्द का अनुभव करें।
समय का विशेष ध्यान रखें।
कार्यक्रम : मंगलवार 21 अक्टूबर 2025
प्रातः 7 बजे से 8:15 बजे तक
जिनेन्द्र, अभिषेक, नित्य नियम पूजन
भगवान वर्द्धमान पूजन, निर्वाण काण्ड एवं
सामूहिक मोदक समर्पण
प्रातः 8.30
-: विनीत :-
ट्रस्ट अध्यक्ष – नरेश लुहाड़िया, दिल्ली ट्रस्टी – विनय लुहाड़िया, मुम्बई
श्री ऋषभायतन अध्यात्मधाम, सीमन्धर जिनालय, समस्त ट्रस्टीगण एवं व्यवस्था समिति
संयोजक : प्रकाश चन्द पांड्या, मो. नम्बर : 9828253733