संस्था की कार्यकारिणी के विस्तार व दीपावली स्नेह मिलन समारोह पर किया विचार विमर्श
अजमेर 16 अक्टुबर ( ) अग्रवाल समाज अजमेर की कोर कमेटी (संरक्षक मंडल व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ) की बैठक संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में अजमेर क्लब में संपन्न हुई जिसमें संस्था की कार्यकारिणी के विस्तार व दीपावली स्नेह मिलन समारोह के बारे में निर्णय लिया गया l
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ श्री अग्रसेन जी महाराज के जयकारे के साथ हुआ तत्पश्चात नव निर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय कराया गया l
अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने बैठक में बताया कि संस्था के संविधान के अनुसार 28 सितंबर को संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के 7 पदों के लिए चुनाव कराये गये थे जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया था एवं संस्था के विधान के अनुसार संस्था की कार्यकारिणी के विस्तार में मनोनयन से भरे जाने वाले उपाध्यक्ष के 6 पद, सचिव के 6 पद, सह वित्त सचिव 1 पद, कार्यकारिणी सदस्यों के 20 पद क्षेत्रीय सचिव (समूह संयोजक) के 31 पद संस्था के संरक्षक मंडल व नव निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा आपसी विचार विमर्श के बाद मनोनीत किये जाने हैं अतः इस संबंध में आज आयोजित बैठक में मनोनयन से भरे जाने वाले सभी पदों के नामों पर विचार विमर्श किया जाना है l इसके बाद इन सभी पदों पर मनोनीत किये जाने वाले सदस्यों के लिए सुझाव आमंत्रित किये गए l
बैठक में इस माह के अंत में दीपावली स्नेह मिलन समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया l
बैठक में मुख्य संरक्षक श्रीमती राधिका अग्रवाल, अशोक पंसारी व हनुमान दयाल बंसल, संरक्षक कैलाशचंद अग्रवाल, जंवरीलाल बंसल, कमल किशोर गर्ग, कैलाशचंद डीडवानिया, गिरधर गोपाल गोयल, श्रीमती स्नेहलता मंगल, श्रीमती छाया गर्ग व विनय गुप्ता, अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, महासचिव सतीश बंसल, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल, संगठन सचिव राजेंद्र अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती संतोष बंसल, महासचिव श्रीमती सुषमा अग्रवाल व निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किये तथा सुझाव दिये l
बैठक का संचालन महासचिव सतीश बंसल ने किया व अंत में अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया l
सतीश बंसल
महासचिव
9414002423