शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में होंगे शिविर आयोजित

अजमेर, 16 अक्टूबर। सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार 17 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि शुक्रवार को अजमेर की गोडियावास एवं गगवाना, पुष्कर की नांद एवं तिलोरा, रूपनगढ़़ की पनेर एवं रूपनगढ़, सरवाड़ की सातोलाव एवं गोपालपुरा तथा पीसांगन की रामपुराडाबला एवं बुधवाडा ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 होंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शुक्रवार को अजमेर में वार्ड संख्या 51 से 80 के लिए फॉलोअप कैंप नगर निगम कार्यालय पुराना भवन में, केकडी में वार्ड संख्या एक से 40 फॉलोअप शिविर के लिए नगरपालिका रंगमंच में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 59 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड राजस्व ग्राम बुबानिया के लिए बुबानिया स्कूल के अंदर में, पीसांगन के वार्ड संख्या एक से 25 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 20, 21, 23, 24, 25 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या एक से 17 फॉलोअप कैम्प के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 9 से 11 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शहर चलो अभियान 2025 के शिविर लगाए जाएंगे।

सफलता की कहानी – 1

मौके पर हुआ बंटवारा

सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत कडैल मे ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय उदाहरण सामने आया है। जिसने यह सिद्ध किया कि संवेदनशील प्रशासन, मजबूत नेतृत्व और जनसेवा के संकल्प से सदियों से चले आ रहे विवादों का निपटारा भी संभव है।

शिविर के दौरान ग्राम कंवलाई के काश्तकार श्री जगदीश पुत्र श्री छगनसिंह व श्री भगवानसिंह पुत्र श्री छगनसिंह की सहखातेदारी की भूमि खाता संख्या 56 में दर्ज थी। दोनों पक्षकारों द्वारा पूर्व में भी आपसी सहमति से विभाजन करवाए जाने हेतु प्रयास किया था। पक्षकारो में आपसी सहमति नहीं बन पाई। शिविर के दौरान कैम्प प्रभारी एवं राजस्व टीम द्वारा पक्षकारों के बीच समझाईस करवाई गई एवं बंटवारा किया गया। जिसमें सभी सहखातेदारों न राजीखुशी सहमति जाहिर की।

कैम्प के दौरान सभी पक्षकार एक जगह एकत्रित होने से आपसी समन्वय हो सका एवं आपसी सामंजस्य से कई समय से लंबित प्रकरण का निस्तारण करवाया जा सका।

सफलता की कहानी – 2

मौके पर ही दी गई राहत

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कडैल में आयोजित शिविर में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय उदाहरण सामने आया है। जिसने यह सिद्ध किया कि संवेदनशील प्रशासन, मजबूत नेतृत्व और जनसेवा के संकल्प से सदियों से चले आ रहे विवादों का निपटारा भी संभव है।

शिविर के दौरान ग्राम खोरी के काश्तकार श्री सुगनलाल पुत्र श्री घीसा का खाता संख्या 128 में सुगनलाल नाम दर्ज है। इसके स्थान पर खाता संख्या 33 में सुगनलाल की जगह नंगा पुत्र घीसा नाम राजस्व रेकर्ड में दर्ज है। शिविर के दौरान कैम्प प्रभारी एवं राजस्व टीम द्वारा प्रार्थी के दस्तावेजों की जॉच की गई एवं मजमे-ए-आम में जानकारी प्राप्त कर जॉच रिपोर्ट तैयार की जाकर मौके पर ही प्रार्थी को राहत प्रदान की गई।

सफलता की कहानी – 3

स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा जारी कर घर का वैध मालिकाना हक मिला

ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान पंचायत समिति पीसांगन के ग्राम पंचायत केसरपुरा में आयोजित शिविर में कैम्प प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन एवं विकास अधिकारी द्वारा अर्जुनपुरा खालसा निवासी शिवराज पुत्र सूरजमल के जीवन मेें नया उजाला लेकर आया। कैम्प के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा शिवराज पुत्र सूरजमल को स्वामित्व कार्ड और पट्टा प्रदान कर उन्हें उनके घर का वैध मालिकाना हक प्रदान किया गया। पट्टा लेने के बाद शिवराज ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस वैधानिक अधिकार से में बैंक से लोन लेकर नया व्यापार प्रारम्भ करूंगा। जिससे मेरी आय में वृद्धि होगी और मेरे परिवार का जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!