आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, अजमेर द्वारा संचालित रक्षा प्रोजेक्ट के तहत ग्राम पंचायत बबायचा , नरवर , चाचियावास में निवास कर रहे 5 गाँवों में निवास कर चिह्नित विमुक्त जनजातियों के 150 ग़रीब बच्चों को गणवेश वितरित गए ।
प्रथम दिवस की शुरुआत कार्यालय ग्राम पंचायत बबायचा से हुई कार्यक्रम में समुदाय के बच्चों एवं परिवारों ने उत्साहपूर्वक से भाग लिया।
इस अवसर पर नरेगा लोकपाल सुरेश कुमार सिंधी नरेगा लोकपाल अजमेर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बबायचा सरपंच श्री हरिकिशन गुर्जर विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच नटवर सिंह शेखावत ग्राम विकास अधिकारी बबायचा प्रकाश शर्मा अब्दुल रहीम सामाजिक कार्यकर्ता , इरफान शेरानी ईमित्र संचालक आंगन वाड़ी कार्यकर्ता , आशा , सहायिका संस्था से श्री राकेश कुमार कौशिक (निदेशक) श्री नानू लाल प्रजापति ( उपनिदेशक )श्री सत्तार मोहम्मद ( सहायक निदेशक ) दीपक जोरम जिला समन्वयक , श्रीमती अनीता चौहान उपस्थित रहे।
दूसरे दिन की शुरुआत कार्यलय ग्राम पंचायत चाचियावास में आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच संजू देवी , जसराज गुर्जर , छितर सामरिया, भवर लाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा आदि उपस्थित रहे
सतार मोहम्मद ने संस्थागत गतिविधियों की जानकारी देते हुए संचालित रक्षा प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा अजमेर ओर ब्यावर जिले के कुल 10 ग्राम पंचायतों में निवास कर रही विमुक्त (घुमकड़) जनजातियों के आर्थिक,सामाजिक तथा शैक्षिक स्तर को उन्नत करने हेतु संस्था प्रयासरत है साथ ही इस वर्ग के लिए संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की जानकारी साझा करते हुए संचालित सामाजिक सरोकारों की विस्तार से जानकारी दी ।
अतिथियों ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे रक्षा प्रोजेक्ट के प्रयासों की सराहना की तथा समुदाय में शिक्षा और बाल अधिकारों के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।संस्था के माध्यम से कुल 150 बच्चो को गणवेश वितरण किये गए ।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को गणवेश वितरित किए गए और सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस दौरान संस्था से सोनू , राधेश्याम , सेठु , मुमताज आदि उपस्थित रहे ।