अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल एवं प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर शहर के बाजारों में पूरे दिन भारी रौनक देखने को मिली। ग्राहकों का उत्साह देखते ही बनता था और सर्राफा सहित अन्य बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष दो दिन धनतेरस होने के कारण ग्राहकों को खरीदारी के लिए अधिक अवसर मिला। लोगों ने अपने-अपने अनुसार शुभ मुहूर्त और समय देखकर खरीदारी की, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को सुविधा रही तथा बाजारों में पूरे दिन सौहार्दपूर्ण वातावरण में व्यापार हुआ।सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो: 9829535678