राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में स्काउट पर गाइड ने मां सरस्वती के मंदिर में दीप प्रचलित करने के साथ ही संपूर्ण विद्यालय परिसर में 101 दीप जलाकर के दीपदान किया और प्रकाश के इस पर्व पर अज्ञान के अंधेरे को दूर कर ज्ञान के उजाले को फैलाने का संदेश दिया ।
