
एक सन्देहास्पद व्यक्ति अशोक विहार कोलोनी, वैशाली नगर में घूमता हुआ पाया गया । यहां के रात्री कालीन चौकीदार की सूचना पर लगभग रात्रि 3 बजे कोलोनी के निवासियों ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया ।
अशोक विहार विकास समिति के
मंत्री चन्द्रभान अग्रवाल के अनुसार यहां कई वर्षो से चौकीदार रहता है इसके कारण आज हादसा होए होए बचा। ज्ञात हो कि
कुछ समय पूर्व 9 अक्टूबर को भी श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में चोरों ने गोलख तोड़ कर उसकी सारी राशि चुरा ली,इस कारण कोलोनी वासियों में दशहत का माहौल है। आज रात्रि को सुरक्षा गार्ड की जागरूकता से समस्त कोलोनी वासियों ने सूचना देकर पास ही में चौराहे पर खड़ी पुलिस गाड़ी को सूचना देकर पुलिस बुला कर पकड़वाया। कृपया सभी जागरूक रहे । अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मालू व समस्त कोलोनी वासियों ने सर्दी में चोरों की गतिविधिया बढ़ने के कारण इस इलाके में पुलिस गश्त की मांग की है
धन्यवाद अजमेर पुलिस व क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस
विजय जैन
कोषाध्यक्ष
अशोक विहार विकास समिति
वैशाली नगर मुख्य मार्ग
9783933641