त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार के मद्देनजर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन लगातार किया जा रहा है ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा सहित मंडल के सभी अधिकारी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार से यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इस हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं ।अजमेर मंडल से कुल 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को अजमेर मंडल से कुल 12 ट्रेनें संचालित होगी। अजमेर-भिवानी स्पेशल अजमेर से 17.30 बजे रवाना होगी। कोयंबटूर -जयपुर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 10:30 बजे आएगी और 10:40 बजे रवाना होगी । तिरुपति -हिसार स्पेशल अजमेर 4:50 बजे आएगी और 5:00 रवाना होगी। शकूरबस्ती- भावनगर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 21:20 बजे आएगी और 21:30 रवाना होगी। साबरमती -हरिद्वार स्पेशल 16:00 बजे आएगी 16:10 बजे रवाना होगी। पटना- साबरमती स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 2:00 बजे आएगी और 2:10 बजे रवाना होगी। डॉ अंबेडकर नगर- जयपुर स्पेशल अजमेर 14:55 बजे आयेगी और 15:05 बजे रवाना होगी। गोरखपुर- साबरमती स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 7:10 बजे आएगी और 7: 20 बजे जाएगी। साबरमती -बेगूसराय स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 21.05 बजे आएगी और 21:15 बजे रवाना होगी। बेगूसराय- साबरमती स्पेशल अजमेर 19:05 बजे आगमन और 19:15 बजे प्रस्थान करेगी। उदयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 16.35 बजे आएगी और 16.45 बजे जाएगी। मदार जंक्शन रोहतक स्पेशल मदार से 4.30 बजे रवाना होगी। इसके अतिरिक्त 25 अक्टूबर को संचालित होने वाली 9 जोड़ी अन्य गाड़ियों में 23 विभिन्न श्रेणी के डिब्बे भी जोड़े जाएंगे।
*मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर*