अजमेर, 24 अक्टूबर। भारतीय सामग्री प्रबन्धन संस्थान की अजमेर शाखा द्वारा लॉजिस्टिक और सामग्री प्रबन्धन के क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण और उद्योग सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शनिवार को होटल सरोवर पोर्टिको में दोपहर 2.30 बजे से किया जाएगा। संस्थान की अजमेर शाखा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु चौहान ने बताया कि इस सम्मेलन का विषय लागत कटौती एवं प्रभावी लॉजिस्टिक प्रबन्धन है। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी होंगे। विशिष्ट अतिथि आईआईएमएम के अध्यक्ष श्री ललित राज मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पी.एम. बिद्दाप्पा, तोषनीवाल इण्डस्ट्रीज के श्री राजीव तोषनीवाल, आरएसडब्ल्यूएम गुलाबपुरा के श्री आर.सी. दुग्गड़, चौयल इण्डस्ट्रीज श्री आर.एस. चौयल होंगे। सम्मेलन के समन्वयक डॉ. विनेश जैन एवं श्री विक्रम सिंह है। सम्मेलन में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे जाएंगे।