सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह

26 से 30 अक्टूबर तक खेलेेगा अजमेर, जीतेगा अजमेर
अजमेर 25 अक्टूबर। अजयमेरु जन कल्याण सेवा समिति की ओर से आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव के अंतर्गत आगामी 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नगर निगम अजमेर सीमा क्षेत्र के वार्डो का भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह शनिवार को पटेल स्टेडियम स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स इंडोर स्डेडियम पर किया गया।
मुख्य अतिथि विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी की अध्यक्षता व विशिष्ठ अतिथि, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी के कर कमलों से महोत्सव का शुभांरभ सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। सभी अतिथियांे का स्वागत बुके, साफा, स्मृति चिन्ह व सम्राट पृथ्वीराज चौहान की पुस्तक भेंट की
मुख्य अतिथि देवनानी जी ने कहा कि क्रिकेट आज युवाओं का खेल बन चुका है, मैं आयोजक मंडल को साुधवाद देता हूं कि खेल मे राजनीति नहीं होनी चाहिए, अजमेर के नवयुवक व हम सब मिलकर इस आयोजन को संभल बनाये व अच्छा खेले आगे बढ़े अजमेर का नाम रोशन करे।
अध्यक्षता करते हुए भागीरथ चौधरी ने कहा कि शिक्षा जरूरी है, लेकिन इसके साथ खेल भी जरूरी है, स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिक के लिए खेल आवश्यक है, संस्था स्लोगन खेलेगा अजमेर, जीतेगा अजमेर की भावना का सार्थक करे।
विशिष्ट अतिथि रमेश सोनी ने कहा कि प्रतियोगिता एक सूत्र में बांधने का कार्य है व युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है, यह प्रतियोगिता अच्छे उद्धेश्य के लिए आयोजित की जा रही है।
संरक्षक डॉ. प्रियशील हाडा ने समारोह में स्वागत भाषण देतेे हुए 26 से 30 अक्टूबर को होने वाली प्रतियोगिता के ड्रा व अन्य विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक टीम को रंगीन पोशाक एवं मैच के दौरान अल्पाहार प्रदान किया जा रहा है, विभिन्न मैदानो पर खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता के मुकाबले सफेद लेदर बॉल से खेले जाएंगे मुकाबले प्रातः 8 बजे प्रारंभ होकर सांय 5 बजे तक विशेष आकर्षण में सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने की आयोजन समिति द्वारा व्यवस्था की गई है।
संस्था अध्यक्ष संपत सांखला ने प्रतियोगिता के उद्धेश्यों की जानकारी दी व बताया कि प्रतियोगिता के सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। सभी टीमों को समय पर निर्धारित मैदानो पर मैच से 1 घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा। संबंधित मैदान पर ही ड्रेस का वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एव विजेता टीम को  31 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 21 हजार के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे इसके साथ ही विजेता टीमों को ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त दोनों सेमी फाइनल व फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच, श्रेष्ठ गेंदबाज, श्रेष्ठ बल्लेबाज एवं श्रेष्ठ फील्डर को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।
तकनीकी समिति में अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ खिलाड़ी विनीत लोहिया, अशोक गुप्ता व अन्य विशेषज्ञ अपने अनुभव के आधार पर महत्वपूर्ण योगदान देगें व प्रत्येक मैदान पर आयोजन समिति के साथ सहायक तकनीकि विशेषज्ञ भी साथ रहंेगे। समारोह के अंत में सभी का धन्यवाद शैलेन्द्र सिंह परमार ने दिया। समारोह में कंवल प्रकाश किशनानी, मुकेश कुमार खींची, अनुज शर्मा, सुमन साहू, विष्णु अवतार भार्गव, बालिश, सूर्यकांत पांडे, दीपेन्द्र  गौड़, जॉन हांवड, राहुल सिंघारिया, सत्यनारायण भंसाली, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, रामस्वरूप कुड़ी, दुर्गा प्रसाद, मिनाक्षी असावा, देवकरण, रमेश एच लालवानी, हुकूम सिंह वर्मा, देवदत्त डाबरा, मुकेश बंजारा, अशोक सोनी सहित जनप्रतिधि, खेलप्रेमी व गणमान्य नागारिक उपस्थित थे।
26 अक्टूबर, 2025 को होने वाले मैच
26 अक्टूबर को सोफिया कॉलेज के ग्राउड में प्रातः 10 बजे वार्ड नं. 4 मध्य वार्ड 14, मध्याह् 12 बजे वार्ड नं. 16 मध्य वार्ड 9, मध्याह् 2 बजे वार्ड 10 मध्य वार्ड 11 व वार्ड 3 को बाय दिया गया है। लॉयरेन्स एंड मेयों स्कूल में प्रातः 10 बजे वार्ड 1 मध्य वार्ड 18, मध्याह् 12 बजे वार्ड 5 मध्य वार्ड 15 व मध्याह् 2 बजे वार्ड 17 मध्य वार्ड 6 व वार्ड 8 को बाय दिया गया है व 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मैचों की भी जानकारी दी।

शैलेन्द्र सिंह परमार
महासचिव
9828191081

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!