रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा व दिवाली, छठ पूजाआदि त्योहारों के कारण यात्री भार के मध्य नजर रेलवे स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके अंतर्गत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ अस्थाई होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं ।गाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए हैं और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जा रहा हैl 27 अक्टूबर 2025 को अजमेर स्टेशन से अन्य ट्रेनों के अलावा 06 विशेष त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी । जयपुर -कोयंबटूर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 12:05 बजे आएगी और 12:15 बजे रवाना होगी। अजमेर- मैसूर स्पेशल अजमेर से 18:50 बजे रवाना होगी ।हिसार- तिरुपति स्पेशल 18:15 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी और 18:25 बजे रवाना होगी हरिद्वार- साबरमती स्पेशल अजमेर 13:15 बजे पहुंचेगी और 13:25 बजे रवाना होगी। साबरमती बेगूसराय स्पेशल अजमेर 21:05 बजे पहुंचेगी और 21:15 बजे रवाना होगी। मदार -रोहतक स्पेशल मदार जंक्शन से 4:30 बजे रवाना होगी।
*मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर*