अजमेर 26 अक्टूबर। अजयमेरु जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान के क्रिकेट महोत्सव के प्रथम दिन रविवार को शहरों की विभिन्न वार्डों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। नॉक आउट के आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता के मुकाबले शहर के विभिन्न स्कूल व कॉलेज के साथ-साथ रेल्वे मैदान पर खेले जा रहे है।
अध्यक्ष सम्पत सांखला ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला सोफिया गर्ल्स कॉलेज पर खेला गया जिसमें वार्ड 4 ने वार्ड 14 को हराकर जीत अपने नाम दर्ज की। इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सावरियां ने मैंच का विधिवत उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी व तकनीकी सदस्यों ने उनका माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेट किया। प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलें लॉरेन्स एंड मेयो स्कूल के मैदानों पर खेले गये।
वार्ड संख्या 4 ने वार्ड संख्या 14 को 12 रन से हराकर उद्घाटन मुकाबला जीता
संरक्षक डॉ. प्रियशील हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी10 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में वार्ड संख्या 4 ने वार्ड संख्या 14 को 12 रनों से हराकर जीत दर्ज की है इस जीत के साथ ही वार्ड संख्या 4 प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में पहुंच गई है। सोफिया कॉलेज मैदान पर खेले गए इस उद्घाटन मुकाबले में वार्ड संख्या 14 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, वार्ड संख्या 4 ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 125 रन एक विकेट के नुकसान पर बनाए इस पारी में वार्ड संख्या चार के जितेंद्र ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड संख्या 14 की पूरी टीम 125 रन के आंकड़े को छू नहीं सकी और 10 ओवर के निर्धारित खेल में 113 रन ही बना पाई, इस पारी में कमल ने 61 रनों की महत्वपूर्ण बल्लेबाजी कर वहां उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया
वार्ड 16 की जीत में अर्पित की आतिशी पारी
सोफिया कॉलेज मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में वार्ड नंबर 16 ने वार्ड नंबर 9 को 12 रनों से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। टॉस जीतकर वार्ड नंबर 16 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। इस पारी में वार्ड 16 के अर्पित श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 रनों का योगदान दिया। इस पारी में जितेंद्र ने 26 रन बनाए इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उत्तरी वार्ड नंबर 9 की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना पाई। इस पारी में मुकेश ने 32 रन बनाए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच वार्ड 16 के कप्तान अर्पित श्रीवास्तव को घोषित किया गया। आज खेले गये प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए अंतिम मुकाबले में वार्ड संख्या 11 ने टॉस जीतकर वार्ड संख्या 10 के खिलाफ खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 163 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वार्ड 11 कि इस आतिशी पारी में फैजान ने 51 रन बनाकर टीम की स्थिति को मजबूत बनाया इसके साथ ही फैयाज ने 60 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के विरुद्ध एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड 10 की टीम दो विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना पाई। वार्ड 11 ने इस मुकाबले को 76 रनों से जीत कर अपने नाम किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच फैयाज घोषित किए गए जिन्होंने 60 रनों की शानदार पारी खेली।
सहसचिव अनुज शर्मा ने बताया कि लॉरेन्स एंड मेयो के मैदान पर पहला मुकाबला वार्ड नम्बर 18 व 1 के मध्य खेला गया, वार्ड 1 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 118 रन बनाये, इसका पीछा करते हुए वार्ड 1 की पूरी टीम 82 रनों के स्कोर पर आउट हो गई, विजेता टीम की ओर कालू ने 52 रन बनाये, जिसे मैच ऑफ द मैच घोषित किया गया।
यहां पर खेले गये दूसरे मुकाबलें में वार्ड संख्या 5 ने वार्ड नम्बर 15 को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, शाम को खेले गये अंतिम मुकाबले मंे वार्ड नम्बर 17 ने वार्ड संख्या 6 को हराया। यहां खेले गए विभिन्न मुकाबलोें मे पुष्पेन्द्र सिहं चावला जीईपीजे, अनिल आसनानी एवं सेवानिवृत प्राचार्य श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। सोशल मिडिया पर लाइव प्रसारण से दर्शकांे मंे काफी उत्साह था।
आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य विनीत लोहिया, सुमन साहू, शैलेन्द्र सिंह परमार, सत्यनारायण भंसाली, रमेश एच लालवानी, जॉन हावर्ड, विनय डाबले, बालेश एस.के.पाण्डे, वालेश हावर्ड, एम्पायर अरूण शेरावत, राजेश कुमार शर्मा, दीपेन्द्र (लोगी भाई), चिरांजन वैष्णव, मुकेश खींची, दुर्गा प्रसाद, अरुण शर्मा, पृथ्वी सिंह, मनीष भडाना, अमृत लाल दंीतपल, देवकरण फुलवारी, अशोक सोनी, महेश जोशी, अशोक कुमार भोगावत, राजू साहू, धर्मेन्द्र जाटव, दिनेश धनजा, पुरषोतम तेजवानी, मीनाक्षी, अजहर, मोनिका सेन, निक्की जैन, मोनिका ढ़लवाल घनश्याम सिंह चौहान, शुभम् नाथ योगी, यशोदा सोनी, तपन मंडल, राकेश टेपण, ब्रिजेश पंवार, नितिना चरनाल, भूपेन्द्र राणावत, हेमलता आदि उपस्थित रहे।
27 अक्टूबर सोमवार को होने वाले मुकाबलें
जीएलओ ग्राऊड पर प्रातः 8 बजे वार्ड 21 विरूद्ध 7, प्रातः 10 बजे वार्ड 22 विरूद्ध 23, दोपहर 12 बजे वार्ड 51 विरूद्ध 36, दोपहर 2 बजे वार्ड 24 विरूद्ध 54, संस्कृति स्कूल मैदान पर प्रातः 10 बजे वार्ड 35 विरूद्ध 34, दोपहर 12 बजे वार्ड 41 विरूद्ध 53, दोपहर 2 बजे वार्ड 28 विरूद्ध 20, सोफिया कॉलेज मैदान पर प्रातः 8 बजे वार्ड 80 विरूद्ध 40, प्रातः 10 बजे वार्ड 68 विरूद्ध 19, दोपहर 12 बजे वार्ड 62 विरूद्ध 57, दोपहर 2 बजे वार्ड 66 विरूद्ध 71, लॉरेन्स एंड मेयों स्कूल मैदान पर प्रातः 8 बजे वार्ड 59 विरूद्ध 75, प्रातः 10 बजे वार्ड 69 विरूद्ध 64, दोपहर 12 बजे वार्ड 74 विरूद्ध 63, एवं दोपहर 2 बजे वार्ड 39 विरूद्ध 76 के मुकाबले होगें।
महासचिव
9828191081