पारीक सेवा समिति (रजि.), अजमेर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

अजमेर, 26 अक्टूबर 2025 — पारीक सेवा समिति (रजि.) अजमेर के तत्वावधान में रविवार को “दीपावली स्नेह मिलन, वैवाहिक स्वर्ण जयंति सम्मान, प्रतिभा सम्मान एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह–2025” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन एल.आई.सी. कॉलोनी, वैशाली नगर, अजमेर स्थित कम्युनिटी हॉल में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री वासुदेव देवनानी जी ने शिरकत की। उनके साथ समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तित्व, वरिष्ठजन एवं युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके पश्चात समाज के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया।
मंडल प्रभारी शारदा पारीक ने बताया कि वैवाहिक स्वर्ण जयंति सम्मान अंतर्गत 50 वर्ष पूर्ण करने वाले दंपत्तियों को सम्मानित किया गया।
प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में मेधावी छात्रों, विशेषकर IIT, CA, MBBS एवं अन्य उच्च परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
वरिष्ठजन सम्मान में 75 वर्ष से अधिक आयु के समाज बंधुओं को समाज सेवा एवं जीवन उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री वासुदेव देवनानी जी ने अपने संबोधन में कहा कि “समाज की एकता, शिक्षा एवं संस्कार हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। पारीक समाज निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और इस तरह के आयोजन समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजय लक्ष्मी पारीक श्री मति रश्मि व्यास एवम सचिव मुकेश पारीक ने किया, जबकि अध्यक्ष जय कृष्ण पारीक एवं सचिव मुकेश पारीक कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद पारीक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवम पुरुस्कार / स्म्रति चिन्ह वितरित किये।
समारोह का समापन सामूहिक भोज एवं दीपावली स्नेह मिलन के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
शारदा पारीक 
— संवाददाता, अजमेर
(पारीक समाज सेवा समिति, अजमेर)

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!