अजमेर जिले के किशनगढ के निवासी सुपरिचित कार्टूनिस्ट श्री जसवंत सिंह दारा ने गत दिवस आरके मार्बल परिसर में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो श्री अखिलेश यादव के अल्प प्रवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद के बनाए हुए कैरीकेचर पर उनके हस्ताक्षर लिए। वे बताते हैं कि छोटी सी मुलाकात में उनका कार्टून का प्रति रुझान देख अभिभूत हुए। देश के प्रख्यात कार्टूनिस्ट्स द्वारा उनके बनाए कार्टूनों पर छपी पुस्तक पर चर्चा कर विचार भी आपस मे साझा किए। वे बताते हैं कि उनके साथ गैर राजनीतिक बातचीत अविस्मरणीय रहेगी।