अंता उपचुनाव में भाजपा पार्टी द्वारा भाजपा नेता श्री भंवर सिंह पलाड़ा को दी गई अहम जिम्मेदारी

भंवर सिंह पलाडा

अजमेर। श्री भंवर सिंह पलाडा ने सदैव ही संगठन व पार्टी की नीतियों और सिद्धान्तांे के अनुरूप कार्य कर एवं अपने बेबाक व निष्पक्ष आचरण से लोगांे को आकर्षित करते रहे है। श्री भंवर सिंह पलाडा की पार्टी के प्रति समर्पण व आमजन में उनकी लोकप्रियता को देखते हुऐ भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेष अध्यक्ष श्री मदन राठौड जी के निर्देषानुसार अंता विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याक्षी मोरपाल सुमन जी के समर्थन मंे चुनाव प्रचार की अहम जिम्मेवारी प्रदान की गई है।
श्री भंवर सिंह पलाडा ने कहां कि आगामी दिवसों में अंता प्रवास पर रहकर अपनी व अपने कार्यकार्ताओं की पूर्ण शक्ति से चुनाव प्रचार कर भाजपा प्रत्याषी को जीत दिलवाएगें।

दीपक कादीया
निजी सहायक
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589

error: Content is protected !!