श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर जागरूकता हेतु विशेष व्याख्यान का आयोजन का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में विज्ञान विभाग के व्याख्याता एवं छात्राओं ने कार्यशील मॉडल के माध्यम से नशा करने के दुष्प्रभावों, समाज में नशे की बढ़ती समस्या एवं इससे निदान के उपायों पर विस्तृत चर्चा की ।
अकादमिक प्रभारी डॉ नीलम लोढ़ा ने बताया कि नशे की प्रवृति दीमक की तरह व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र को निरंतर खोखला कर रही है। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए अच्छा परिवेश और स्नेहपूर्ण माहौल जरूरी है । उन्होंने सभी से नशा मुक्त भारत निर्माण में सहयोग की अपील की ।