दिनांक 29.10.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. दुष्यन्त सिंह चौहान सरपंच ग्राम पंचायत अतीतमण्ड पंचायत समिति जवाजा ने अवगत कराया कि खनन विभाग ब्यावर द्वारा पंचायत की 42 बीघा तथा 54 बीघा जमीन बाहरी लोगो को लीज पर दी गई थी जिसका ग्रामवासियों द्वारा विरोध करने के बावजूद खनन कार्य शुरू नही किया गया। न्यूज पेपर के माध्यम से जानकारी मे आया कि 27 बीघा अतिरिक्त जमीन खनन कार्यो के लिये लीज पर देने हेतु नालामी की जा रही है। अगर लीज कार्य प्रारंभ हो जाता है तो समस्त ग्रामवासी बेरोजगार हो जायेंगे। समस्त ग्रामवासियों ने लीज कार्य निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. ग्रामवासी ग्राम कायड़ ने अवगत कराया कि ग्राम कायड़ में कुम्हार जाति की शमषान भूमि है जिसका समाज के लोग 150 वर्षो से प्रयोग कर रहे है। ये भूमि कुम्हार समाज के नाम आंवटित करने हेतु उपखण्ड अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था परन्तु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थीगण ने ग्राम कायड़ के ख.स. 3885 को कुम्हार जाति के नाम आवंटित करने हेतु निवेदन किया है।
3. गोविन्द सिंह राठौड़ न्यू चन्द्र नगर अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी ने अपनी पुत्रियो का आर.टी.ई. के तहत विद्यालय में प्रवेष हेतु आवेदन किया था। जिनका चयन ऑल सेन्ट गर्ल्स स्कूल चन्द्रवरदाई नगर में क्रमांक 03 व 20 पर हुआ है। जिन्हे 5 माह बीत जाने पर भी एडमिषन नही दिया गया है। जिसकी लिखित षिकायत जिला षिक्षा अधिकारी को भी की गई परन्तु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
4. समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत नयागांव तहसील मसूदा ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत नयागांव के ग्राम गेना का बाडिया में नरेगा सहायक फिरोज खान, महिला सरपंच के ससुर मनफुल काठात व मेट लक्ष्मण सिंह द्वारा नरेगा कार्यो में भ्रष्टाचार कर लाखो रूपये का गबन किया गया है। प्रार्थीगण ने नरेगा कार्याे में किये गये भ्रष्टाचार की जॉच उच्चाधिकारियों के करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. रणजीत कहार निवासी सावर ने अवगत कराया कि प्रार्थीया मानी देवी निवासी ग्राम धून्धरी पंचायत समिति सावर जो कि चलने फिरने में असमर्थ है तथा काफी वृद्ध होने के कारण उनके फिंगर प्रिन्ट भी नही आते है। जिस कारण उनकी केवाईसी नही हो पाई जिससे प्रार्थीया की पेंषन बन्द हो गई है। प्रार्थी ने मानी देवी की पेंषन पुनः चालू करवाने हेतु निवेदन किया है।
बैठक में जिला परिषद सदस्य श्री नाथूलाल नूवाद, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री नन्दाराम मूण्ड, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री राजू फाफणा श्री राम प्रकाष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री षिवदान सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (नरेगा), श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्रीमती मेघा रतन उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री जयप्रकाष चारण संयुक्त निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रीमती अनुप्रिया यादव अतिरिक्त निदेषक कृषि विभाग, श्री गिरीष कुमार झिरोता अधिषाषी अभियंता, श्री कैलाष चन्द्र शर्मा षिक्षा विभाग, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम समन्वयक एसबीएम, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
जिला प्रमुख द्वारा राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवे वित्त आयोग के कार्यो की समीक्षा
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा जिला परिषद मद अन्तर्गत राज्य वित्त अयोग एवं पन्द्रहवे वित्त आयोग के कार्यो की समीक्षा। समीक्षा बैठक में जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को निर्देष प्रदान किये गये कि शीघ्र ही कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्यो को मौके पर प्रारम्भ किया जावें। प्रगतिरत कार्यो को आगामी पन्द्रहवे दिवस में पूर्ण कराया जावें। जिन कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है अगर वह कार्य लम्बे समय से मौके पर प्रारम्भ नहंी किये गये तो संबंधित ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध सीसीए नियमों के तहत कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किये साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को विकास अधिकारिगण एवं सहायक अभियन्तागण को पाबन्दकर कार्यांे को शीघ्र पूर्ण करवावे।
दीपक कादीया
निजी सहायक
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589