अजमेर 1 नवंबर। सांई बाबा मंदिर अजमेर, ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था (श्री अमरापुर सेवा घर) सिंधी समाज महासमिति व सिन्धी लेडिज क्लब, मास्टर वासुदेव मंघानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह आयोजन के 30 दिसम्बर 2025 को सांई बाबा मन्दिर गार्डन, अजय नगर, अजमेर में 11 कन्याओं का कन्यादान समारोह होगा।
संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया की नौ कन्याओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, इस समरोह में सिंधी समाज के द्वारा आयोजित समारोह में सिंधी समाज के उन युवक-युवतियां के परिजन रजिस्ट्रेशन करा सकते है, जिनकी सगाई हो चुकी हो व अंतिम दिनांक 5 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
संस्था के महासचिव हरी चंदनानी ने बताया कि पिछली वर्ष इस कन्यादान समारोह में 16 पंडितों ने विधि विधान व संत महात्माओं की उपस्थिति व आर्शीवाद से सम्पन्न कराया था। इस वर्ष भी समाज के भामाशाहों इस कन्यादान समारोह को लेकर भारी उत्साह है।
कंवल प्रकाश किशनानी
982907059