कमल गंगवाल व मनोज कुमार सांखला सम्मानित

अजमेर। महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र, अजमेर के लिए गर्व का विषय है कि केंद्र के संरक्षक कमल गंगवाल एवं कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सांखला को हाल ही में महावीर इंटरनेशनल रीजन–3 में क्रमशः उपनिदेशक (प्रचार) एवं उपनिदेशक (पर्यावरण) के पद पर नियुक्त किया गया है।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र, अजमेर द्वारा पंचशील नगर में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दोनों प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

केंद्र चेयरमैन गजेंद्र पंचोली ने अपने उद्बोधन में कहा कि—
“यह दायित्व इन दोनों को उनकी कार्यकुशलता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रदान किया गया है। यह न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के लिए गर्व का क्षण है।”
उन्होंने इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एन.के. रांका सा, जोन चेयरमैन बाबूलाल जैन तथा पदमचंद जैन के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इन दोनों की प्रतिभा को पहचानकर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।

सम्मान समारोह में केंद्र सचिव लोकेश जैन सोजतिया ने दोनों पदाधिकारियों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया, जबकि अनिल लोढ़ा, विजय जैन पांड्या, संतोष काठेड़ एवं गजेंद्र पंचोली ने मोतियों की माला पहनाकर अभिनंदन किया।

अपने संबोधन में कमल गंगवाल ने कहा कि—
“भले ही अब मैं एपेक्स स्तर पर पहुँच गया हूँ, पर मेरा लगाव और जुड़ाव सदा एम.आई. अजयमेरू से ही रहेगा।”
वहीं मनोज सांखला ने कहा—
“पौधारोपण से भी अधिक महत्वपूर्ण है उन पौधों को जीवित रखना, जिन्हें हम लगाते हैं।”

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई और राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। इसके पश्चात स्नेहिल जलपान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गजेंद्र पंचोली, कमल गंगवाल, मनोज कुमार सांखला, लोकेश जैन सोजतिया, अनिल लोढ़ा, विजय जैन पांड्या, संतोष काठेड़, संतोष पंचोली, पूर्णिमा लोढ़ा, निकिता पंचोली एवं नरेंद्र सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!