ऑनलाइन ई-साईन सर्टिफिकेट जारी करेंगे संस्था प्रधान
अजमेर, 3 नवम्बर। कृषि विभाग राज्य योजना में कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं के प्रोत्साहन राशि के आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर 31 जनवरी 2026 तक भरे जा सकते है। पोर्टल पर छात्राओं को अपनी पिछली कक्षा की अंक मार्कशीट एवं राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। छात्राओं द्वारा कक्षा में अध्ययन का सही वर्ष ही अंकन किया जाए। छात्रा को नियमित अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र संस्था की ओर से दिया जाएगा।
संस्था प्रधान को देना होगा ऑनलाइन प्रमाण पत्र एवं ई-साईन सर्टिफिकेट
राज किसान साथी पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्राओं के फार्म का भौतिक सत्यापन कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद अजमेर द्वारा नियमित रूप से सम्पादित किया जा रहा है। इन्हें ई-साईन सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सम्बन्धित संस्था प्रधान को भेजा जा रहा है। सम्बन्धित संस्था प्रधान अविलम्ब ही छात्रा के अध्ययनरत होने तथा इसी कक्षा में पुनः प्रवेश नहीं लेने का प्रमाण-पत्र जारी करें। साथ ही छात्रा अनुत्तीर्ण भी नहीं हुई है। इस आशय का प्रमाण-पत्र संस्था की ओर से ऑनलाइन जारी करावें। इससे छात्राओं को लाभन्वित किया जा सके।
जिला परिषद के संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री संजय तनेजा ने बताया कि अजमेर जिले के कृषि संकाय वाले स्कूल एवं महाविद्यालय के संस्था प्रधानों का स्थानांतरण होने पर नए संस्था प्रधान की एसएसओ आईडी से पुनः राज किसान पोर्टल से पंजीकरण के लिए आवेदन करें। इससे उन स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्राओं के प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर फार्म को अग्रेषित किया जा सके।