श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत खुशहाल भारत व टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । छात्राओं ने परिसर में रंगोली के माध्यम से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने रंगोली में छात्राओं की रचनात्मकता, ऊर्जा और सहभागिता की सराहना करते युवा पीढी को नशे के जाल में फंसने से बचने के लिए अपनी रूचि को कला,साहित्य व क्रीडा के क्षेत्र में बढाने की प्रेरणा दी । कैंपेन की प्रभारी राजकुमारी कुमावत ने अगले कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए गुटखा,तम्बाकू, सिगरेट, शराब जैसे नशीले पदार्थों से दूर रहने और परिवार व समाज को भी नशा मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया।
इकाई प्रभारी प्रीति शर्मा ने छात्राओं को ई-शपथ हेतु आह्वान किया तथा इकाई प्रभारी कोमल गुप्ता ने सभी उपस्थित संकाय सदस्य व छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इसी के साथ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्राओं को स्वतंत्रता, आत्म सम्मान और जनजातीय अधिकारों के प्रेरणा स्त्रोत भगवान बिरसा मुंडा के जीवन परिचय को दर्शाती हुई फिल्म भी प्रदर्शित की गई ।