अजमेर 7 नवंबर ( ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के शुक्रवार को अजमेर आगमन पर अजमेर उत्तर के कांग्रेसजनों ने अम्बेडकर सर्किल के पास उनका दुपट्टा व सुत की माला पहनाकर स्वागत किया तथा मतदाता सूची गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के संबंध में अजमेर उत्तर ब्लॉक ए व बी कांग्रेस कमेटी द्वारा आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ के नैतृत्व में की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 3 नवंबर सोमवार को श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर उत्तर के दोनों ब्लॉक क्षेत्र के कांग्रेस बी एल ए की अलग अलग मीटिंग लेकर उन्हें एस आई आर के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया l
अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री टीकाराम जुली व श्री रामकेश मीणा को यह भी बताया कि अजमेर उत्तर के कांग्रेस बी एल ए ने अपने अपने क्षेत्र में बी एल ओ के साथ कार्य प्रारंभ कर दिया है तथा बुधवार को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम (ट्रेनिंग) में भी शामिल होकर एस आई आर के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किया l
श्री गोविंद सिंह डोटासरा का स्वागत करने व उनसे मुलाकात कर अजमेर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस की गतिविधियों की जानकारी देने वाले कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पार्षद नौरत गुजर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महासचिव आरिफ खान व विकास चौहान, प्रिंस ओबीडाया, सुमित मित्तल, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, पार्षद हमीद चीता, गणेश चौहान, छोटू सिंह रावत, हेमंत जसोरिया व राजा झाँझरी, राजेश गोडीवाल, सलीम खान, अजीज चीता, सुरेश गुजर, तनवीर गुजर, राज गुजर व राहुल आदि पदाधिकारी व कांग्रेसजन शामिल थे l
अम्बेडकर सर्किल से सभी कांग्रेसजन श्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के संत कंवर राम कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर गये जहाँ उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा देवनानी के देवलोक गमन पर शोक व्यक्त किया तथा श्री देवनानी व उनके परिवार जनों को सांत्वना दी l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891874488