सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव 2025
बैठक में प्रतियोगिता के लिए सौंपी जिम्मेदारी
प्रतियोगिता शनिवार 8 नवंबर 2025 से शुरू
टेक्नीकल टीम ने मैदानों का किया निरीक्षण
अजमेर 6 नवंबर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव 2025 के अंतर्गत शेष मुकाबलें शनिवार 8 नवंबर से दयानन्द महाविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय के मैदानो पर नॉकआउट आधार पर प्रात 9 बजे से खेले जाएंगे।
अजयमेरु जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष सम्पत सांखला ने बताया कि कार्य योजना व व्यवस्था से संबंधित बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स के रसोई बेक्वेट हॉल में आयोजित की। जिसमें सभी को व्यवस्था संबंधी कार्य सौपतें हुए जिम्मेदारी दी गई। मैदानों का टेक्नीकल टीम द्वारा निरीक्षण कर कमियों को पूर्ण किया गया।
आयोजन समिति के महासचिव शैलेन्द्र सिंह के अनुसार बैठक में गुरूवार 08 नवम्बर को पूल ए, बी, व सी के होने वाले मैच सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविधालय के खेल मैदान में प्रातः 9 बजे वार्ड 17 बनाम वार्ड 8, दोपहर 11 बजे वार्ड 34 बनाम वार्ड 53, तथा दोपहर 1 बजे वार्ड 28 बनाम वार्ड 31, ब्यावर रोड स्थित दयानन्द महाविधालय खेल मैदान में प्रातः 9 बजे वार्ड 68 बनाम वार्ड 62, दोपहर 11 बजे, वार्ड 59 बनाम वार्ड 64, तथा दोपहर 1 बजे वार्ड 63 बनाम वार्ड 76 व दिनांक 09 नवम्बर को प्रातः 9 बजे वार्ड 4 बनाम वार्ड 11, का मैच पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान में व डीएवी कॉलेज में वार्ड 22 बनाम वार्ड 51 का मैच प्रात 9 बजे खेले जायंेगे। प्रतियोगिता के पूल आधारित शेंष मैच 9 नवम्बर को खेले जायेगें, इसके उपरान्त प्रत्येक पूल से क्वालिफाइड होने वाली दो-दो टीमें सुपर सिक्स में पहुचेंगी, जिसका पुनः ड्रा के माध्यम से सेमी फाइनल मुकाबलों के लिए निर्धारण किया जायेगा।
बैठक में कंवल प्रकाश किशनानी, शैलेन्द्र सिंह, अशोक गुप्ता, मुकेश कुमार खींची, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दीपेन्द्र लॉगी, सुमन साहू, हेमलता, किशोर मारोठिया, रमेश एच लालवानी, बालेश गोहिल, अनुज शर्मा, अरूण शर्मा, आदि मौजूद रहे।
महासचिव
9828191081