रेलवे कारखाना अजमेर व पीएनबी द्वारा दिनांक 07-11-2025 को डिजिटल वन प्रमाण पत्र कैंप 4.0 का सफल आयोजन दिनांक 10/11/2025 को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया रामगंज में किया जायेगा
1 से 30 नवंबर तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान वित्त सलाहकार व् प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी,उ.प.रे. जयपुर के मार्गदर्शन में एवम उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (कारखाना) डॉ अरविन्द कुमार व् उप वित् सलाहकार एव मुख्य लेखाधिकारी (कावभ) श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में पेंशनर के लिए दिनांक 07- 11 -2025 को पंजाब नेशनल बैंक रामगंज में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन किया गया इसके आयोजन में स्टेट बैंक के सभी कर्मचारियो को भी प्रतिनिधि के रूप लिया गया l सभी बैंक कर्मचारी व् रेलवे लोको वर्कशॉप के लेखा विभाग व् कार्मिक विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर रेलवे के पेंशनर्स जो किसी भी बैंक से पेंशन प्राप्त कर रहे हो उनको डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक चेहरे की पहचान के माध्यम से मोबाइल एप (जीवन प्रमाण,आधार फेस आरडी ) द्वारा बनाने के लिए जागरूक/प्रशिक्षित किया गया व डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाये गये, इस कैंप में रेलवे लोको वर्कशॉप के लेखा विभाग व् कार्मिक विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगभग 126 पेंशनर /परिवार पेंशनर के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाये गयेl इसके सफल आयोजन में कार्मिक विभाग से श्री नितेश दुसाद, महावीर प्रसाद शर्मा ,सुबेसिंह ,केशव वैष्णव व लेखा विभाग के श्री घीसालाल मीणा, ,श्री सुनील कुमार रामचंदानी, जगदीश जाट ,लोकेश गोड, लाला राम, शिव शर्मा ,कार्तिक का कैंप में विशेष योगदान रहा.