*नर सेवा ही नारायण सेवा – डॉ अनिल सामरिया*
अजमेर 9 नवंबर / जय अम्बे सेवा समिति सेवाधाम – वृद्धाश्रम, हरिभाऊ उपाध्यय नगर ( विस्तार ) की और से रविवार को सेवाधाम में वृद्धाश्रम में आवासी पुरुष व महिला वरिष्ठजनों का अभिनंदन किया गया तथा उन्हें गरम स्वेटर आदि आवश्यकता की सामग्री दी गयी l
कार्यक्रम के संयोजक उमेश गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अजमेर जिला प्रभारी सुभाष नवाल, सुनील दत्त जैन, जे एल एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल सामरिया, अति. प्रधानाचार्य डॉ श्याम भूतड़ा, जे एल एन हॉस्पिटल के उप निदेशक डॉ विक्रांत शर्मा, सेटेलाइट हॉस्पिटल के डॉ संजय भार्गव, जे एल एन हॉस्पिटल के डॉ विकास गुप्ता, डॉ कुलदीप शर्मा, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया आदि पदाधिकारी थे जिन्होंने सभी वरिष्ठ जनों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया l इस अवसर पर 35 जरूरत मंद परिवारों को संस्था की और से राशन सामग्री भी वितरित की गयी l
इस अवसर पर जय अम्बे सेवा समिति सेवाधाम – वृद्धाश्रम संस्था के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल व महासचिव घनश्याम दास काबरा ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था द्वारा यहाँ वृद्धाश्रम में निवास करने वाले लगभग 30 सदस्यों की तो सेवा की ही जाती है इसके साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए अन्य कार्य जैसे जरूरतमंद परिवारों को हर माह राशन सामग्री का वितरण, बाल कल्याण के लिये पूर्व प्राथमिक शिक्षा, युवाओं को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, टोलफ़ा व गौशालाओं में पशु आहार सहायता, धार्मिक कार्यक्रम आदि अनेक सामाजिक कार्य किये जाते हैं l
कार्यक्रम में सुनील दत्त जैन, सुभाष नवाल, डॉ अनिल सामरिया सहित अन्य अतिथियों ने संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की तथा कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, हमें ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए कि जिनके बच्चे हैं उन्हें वृद्धाश्रम की तरफ नही देखना पड़े सिर्फ वे ही लोग वृद्धाश्रम में आयें जिनके बच्चे नही हो l
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने अम्बे माता व सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वालित किया, इसके पश्चात अतिथियों सुभाष नवाल, सुनील दत्त जैन, डॉ अनिल सामरिया, डॉ श्याम भूतड़ा, डॉ विक्रांत शर्मा, डॉ संजय भार्गव व डॉ विकास गुप्ता तथा समाजसेवी शैलेंद्र अग्रवाल का समाजसेवा के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए माल्यार्पण कर व शॉल ओढाकर अभिनंदन किया गया l
कार्यक्रम में जय अम्बे सेवा समिति सेवाधाम के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल, महासचिव घनश्यामदास काबरा, सचिव सुरेंद्र सिंह चुड़ावत, आर सी माहेश्वरी, ब्रजेश गौड़ तथा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया, जिला महामंत्री उमेश गर्ग, प्रदीप पाटनी, राजेंद्र मित्तल, महेंद्र गुप्ता, शैलेंद्र अग्रवाल, विकास चौपड़ा, मनीष खंडेलवाल, विनोद डीडवानिया, के साथ ही समाजसेवी डॉ लाल थदानी, डॉ दीपा थदानी, विजय शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे l
कालीचरण खंडेलवाल
अध्यक्ष
9414003357