वार्ड 08, 11, 51, 76, 62 एवं 34 टीमों का सुपर सिक्स में प्रवेश
खेल आयोजनों से निखरेगी शहर की प्रतिभाएं-व्यास
कल होंगे क्वार्टर एवं सेमी फाइनल मुकाबले
अजमेर 9 नवंबर यहां खेली जा रही सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी10 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को वार्ड 51 एवं वार्ड 11 में शानदार जीत दर्ज करते हुए नॉकआउट दौड़ के सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया सोमवार को क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के अंतर्गत सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय पर खेले गए पहले मुकाबले में वार्ड 11 ने वार्ड चार को 49 रनों के भारी भरकम अंतर से हराकर सुपर सिक्स में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। टॉस जीतकर वार्ड 11 की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का स्कोर खड़ा किया, इस पारी में अर्ष गुप्ता ने 22 तथा गीतांश ने 14 रन बनाए इसके जवाब में वार्ड चार की पूरी टीम कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 66 रन ही बना पाई।
समिति के अध्यक्ष सम्पत सांखला ने बताया कि दयानंद महाविद्यालय मैदान पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में वार्ड 51 वार्ड 22 को 19 रनों से हराकर अपनी जीत का क्रम जारी रखा वार्ड 51 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए जिसमें रजनीश ने 16 एवं कौशल ने 13 रन बनाए इसके जवाब में वार्ड 22 की टीम पांच विकेट होकर 67 रन ही बना पाई इस मैच के मैंने तो मैच का पुरस्कार विजेता टीम के दीपक को प्रदान किया गया। वहीं दूसरे मैच में पूल सी के अन्तर्गत वार्ड 76 ने वार्ड 59 को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड 59 की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना पाई, इस पारी में अखिलेश ने 25 रन बनाए इसके जवाब में वार्ड 76 की टीम ने जीत का लक्ष्य 9.1 ओवर में 5 विकेट खोकर अर्जित कर लिया इस जीत के साथ ही वार्ड 76 की टीम सुपर 6 दौर में कुच कर गई। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अनिल को प्रदान किया गया। वहीं तीसरे व अंतिम मुकाबले में वार्ड 62 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 101 रन बनाए इस पारी में शाकिर खान ने 33 रन बनाए, इसके जवाब में वार्ड 80 की टीम निर्धारित 10 ओवर में छ विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बनाकर हार के साथ ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
मुख्य सरंक्षक डॉ. प्रियशील हाड़ा ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय पर खेले गए दूसरे मैच में पुल ए के अन्तर्गत वार्ड 8 की टीम ने वार्ड 5 को 9 रनों से हराकर अन्तिम छः में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड 8 की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए, इसके जवाब ने वार्ड 5 की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना पाई। आज के अंतिम मुकाबले में वार्ड 34 ने वार्ड 28 को हराया।
मैच के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के वित्तीय सलाहकार गोविंद देव व्यास ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अजमेर शहर में इस तरह के आयोजनों से जहां विभिन्न वार्डों में परस्पर सद्भावना बनेगी वही प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा आयोजकों को साधुवाद देते हुए श्री व्यास ने कहा कि प्रतियोगिता की दौरान खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे।
दयानन्द कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मीकांत ने कहा कि अब शिक्षा के साथ खेल भी शिक्षा प्रणाली का अभिन्न अंग बन रहा है खेल के माध्यम से युवा खिलाड़ी रोजगार भी पा रहे हैं उन्होंने कहां कि दयानंद महाविद्यालय खेल जगत के लिए सदैव अग्रणिय भूमिका निभा रहा है।
उद्योगपति पुष्पेन्द्र चावल ने कहां कि खेलों के प्रोत्साहन के लिए व्यापार जगत भी अब अपनी भूमिका निभाते हुए खिलाड़ियों को हर सुविधा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहा है, इस तरह के आयोजनों से समाज में नई उर्जा उंमग देखने को मिलेगी।
वरिष्ठ पत्रकार अभिजित दवे ने कहां कि खेलों के माध्यम से समाज में नई जागृति का संचार हो रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि खेलों को प्रारम्भिक शिक्षा के साथ ही जोड़ा जाए।
क्वार्टर एवं सेमी फाइनल मुकाबलों के निकाले ड्रा
प्रतियोगिता के तकनीकी सलाहकार भारतीय खेल प्राधिकरण के क्रिकेटर प्रशिक्षक अशोक गुप्ता के अनुसार नॉक आउट दौर के अंतिम मुकाबलों के उपरान्त क्वार्टर/सेमी फाइनल मंे पहुंची छह टीमों का ड्रा के माध्यम से मुकाबले निर्धारित किये गये। ड्रा के अनुसार वार्ड 62 व वार्ड 76 को सीधे सेमी फाइनल में प्रवेश प्राप्त हुआ वही वार्ड 8 व 51 के मध्य पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीसीए खेल मैदान में प्राप्त 9 बजे खेला जायेगा, व दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला डीएवी कॉलेज के मैदान पर वार्ड 11 व वार्ड 34 के मध्य खेला जायेगा। सेमी फाइनल मैच दोपहर 1 बजे खेले जायेगे।
ऑफिशनल के रूप में विनीत लोहिया, जॉन हावर्ड, अरूण शेरावत, दीपेन्द्र, शिवदत्त शर्मा, वालेश हावर्ड, वालिश, बालेश, सूर्यकांत पांडे, विजेन्द्र पुलकित, वालिश, अनुज शर्मा, शैलेन्द्र सिंह परमार, सुमन साहू, घनश्याम सिंह चौहान, मनीष भडाना, सत्यनारायण भंसाली, अशोक सोनी, अमृत लाल नाहरिया, पुरषोतम तेजवानी, देवदत्त डाबरा, हेमलता, मुकेश खीची, कंवल प्रकाश किशनानी, भूपेन्द्र रणावत,, रमेश एच लालवानी, श्रीमती यशोदा सोनी उपस्थित थे।
शैलेन्द्र सिंह परमार
महासचिव
9828191081