संस्था के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा कर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये
अजमेर 10 नवंबर ( ) श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर की कार्यसमिति की बैठक संस्था सह संरक्षक श्री ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले के मुख्य आतिथ्य व संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में केसर रेस्टोरेंट, हरि भाऊ उपाध्याय नगर में आयोजित की गयी जिसमें संस्था की गतिविधियों पर चर्चा कर संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री अग्रसेन जी की जय घोष के साथ सभा प्रारंभ हुई। भगवान श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन संस्था सह संरक्षक श्री ओम प्रकाश गर्ग गोटे वाले अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल एवं राजेंद्र प्रसाद मित्तल, शिव शंकर बाड़मेरी, जगदीश चंद ऐरन द्वारा किया गया ।
सचिव अजय अग्रवाल ने गत कार्यकारिणी की मीटिंग का कार्यवाही विवरण का पठन किया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया ।
अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी का स्वागत किया साथ ही संस्था की आमसभा, वरिष्ठ जन सम्मान एवं संस्था संरक्षक, सह संरक्षक के मनोनयन/चुनाव हेतु प्रस्ताव रखा । ए डी ए द्वारा संस्था को आवंटित जमीन का कब्जा लेने के लिये किये जा रहे प्रयासों व प्रगति के बारे में जानकारी दी तथा विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र ही संस्था को आवंटित जमीन का कब्जा संस्था को मिल जायेगा ।
सचिव अजय अग्रवाल ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया अग्रसेन जयंती का कुल खर्च रुपये 15490/- सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। अग्रसेन जयंती में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
संस्था क्षेत्र में निवास करने वाले मयंक बंसल , पीयूष बंसल एवं आदर्श मंगल के प्राप्त सदस्यता आवेदन को स्वीकार किया।
जनवरी में स्थापना दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम तथा वरिष्ठजन सम्मान समारोह जनवरी माह में करने का निर्णय लिया गया। सभी आजीवन सदस्यों को एक निश्चित सदस्यता नंबर देने का प्रस्ताव पास किया गया।
संस्था की और से अग्रवाल समाज बंधुओं की अग्रोहा धाम (हिसार), खाटू श्याम जी सालासर बालाजी, झुंझनु राणी सती आदि स्थानों की धार्मिक यात्रा मार्च माह में करने का निर्णय किया गया।
संस्था संविधान को ऑनलाइन करने का प्रस्ताव आया जिस पर इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के बाद इस प्रस्ताव कोआगे बढ़ने पर विचार किया ।
जनवरी माह में प्रस्तावित साधारण सभा का एजेंडा पास किया गया जिसमें मुख्य रूप से संविधान संशोधन, आय व्यय का ब्यौरा, संरक्षक व सह संरक्षक का मनोनयन/निर्वाचन के साथ अन्य बिंदु भी शामिल करने का निर्णय लिया गया।
संस्था सह संरक्षक श्री ओमप्रकाश गर्ग गोटे वाले ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया साथ ही संस्था हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया l
बैठक में संस्था सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मित्तल, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, सह सचिव प्रवीण अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव राजेंद्र अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, मनमोहन गोयल चांवल वाले, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, शिव शंकर बाड़मेरी, के जी गोयल, शिव शंकर अग्रवाल, कृष्ण गोपाल गोयल, रविंद्र गोयल, हरि कृष्ण ऐरन, जगदीश चंद्र ऐरन, सुरेंद्र कुमार मित्तल, एस एन मोदी, अनिल अग्रवाल, अनुपम गोयल, सुनील गोयल, श्री सतीश गोयल, योगेश अग्रवाल, आशीष गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, चांदकरण अग्रवाल, प्रवीण बंसल, प्रकाश गोयल, राजेश गोयल गोविंद नारायण कुचिल्या आदि पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों व विशेष आमन्त्रित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये l
कार्यसमिति की बैठक के संयोजक ओमप्रकाश गर्ग गोटे वाले, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, शिव शंकर बाडमेरी, अशोक गोयल, जगदीश चंद ऐरन एवं रतनलाल ऐरन रहे जिन्हें संस्था की और से धन्यवाद दिया गया l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष
9414280962,7891884488