श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ आर.सी.लोढ़ा के निर्देशन एवं विज्ञान विभाग के तत्वावधान में विश्व विज्ञान दिवस के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अपने कौशल व रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विविध वैज्ञानिक सिद्धांतों जैसे भ्रूण विकास के विभिन्न चरण, प्रदूषण, ब्लैक हॉल, मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं आदि से संबंधित रंग-बिरंगे पोस्टर प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दीपाली लाल ने छात्राओं को बताया कि विज्ञान हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो समाज के विकास में अहम भूमिका निभाता है । शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस आम जनता को उनके जीवन में विज्ञान की प्रासंगिकता दिखाने और उन्हें चर्चाओं में शामिल करने का एक अवसर प्रदान करता है।
अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने बताया कि ऐसे आयोजन से छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना, नवाचार की भावना और खोज की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिलता हैं ।
कार्यक्रम में विज्ञान व्याख्याता कोमल गुप्ता, पंकज शर्मा, सुरेंद्र सिंह, सुनीता कुमारी एवं हर्षिता शर्मा का विशेष योगदान रहा ।
वर्द्धमान की छात्राओं ने पीएम श्री छावनी स्कूल का अवलोकन कर पीएम श्री योजना (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) व नवीन शिक्षा नीति 2020 की जानकारी प्राप्त की ।
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार छात्राओं को सरकार के पीएम श्री योजना (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) व नवीन शिक्षा नीति 2020 के बारे में जागरूक करने हेतु वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने व्याख्याता डॉ. रीना कुमारी एवं गिरीश कुमार बैरवा के साथ पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छावनी का अवलोकन किया ।
विद्यालय प्रधानाचार्या विमला चौहान ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लक्ष्य भारत को अनुसंधान और इनोवेशन का केंद्र बनाना है इसलिए पीएम-श्री योजना द्वारा बच्चों को पढ़ने पढ़ाने के रूचिकर तरीकों के साथ ही उनमें नवाचार व नेतृत्व क्षमता विकसित की जा रही है ।