*ब्यावर शहर में सेवा,समर्पण और सहयोग की भावना के साथ सबकी सेवा-सबको प्यार के ध्येय से नव गठित महावीर इन्टरनेशनल राॅयल वीरा केन्द्र ने अपनी शुरुआत जीवदया के कार्य के साथ की*
*संस्था द्वारा आज दिनांक 11 नवम्बर मंगलवार को विजयनगर रोड स्थित जैन दादावाडी में पक्षीयो के लिए दाणा मक्की डाली गई*
*संस्था सचिव वीरा संध्या बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम वीरा पुजा -वीर रुपेश कोठारी परिवार के प्रायोजन से आयोजित किया गया*
*इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा वीरा दीपशिखा सखलेचा,मंत्री वीरा संध्या बोहरा,वीरा पुजा कोठारी,वीरा विजयलक्ष्मी दक,वीरा पुनम मकाणा,वीरा रेणु सांड,वीरा कोमल मेहता,आदि उपस्थित रहीं
*वीरा संध्या बोहरा*
*सचिव-महावीर इन्टरनेशनल राॅयल वीरा ब्यावर*