श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ईएलसी के संयुक्त तत्वावधान में वंदे मातरम् के सामूहिक वाचन के साथ नशा मुक्त भारत, तंबाकू मुक्त अभियान एवं विशेष गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.सी. लोढ़ा, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख, सहमंत्री सुनील कुमार ओस्तवाल, प्रबंधकारिणी सदस्य उत्तमचंद देरासरिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
रैली में छात्राओं ने हाथ में बैनर एवं पोस्टर लेकर नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो, युवाओं का नारा-नशा मुक्त हो देश हमारा जैसे नारों के माध्यम से लोगों को समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के नशे से दूर रहकर अच्छा जीवन जीने का संदेश दिया गया।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख ने बताया कि आज युवा पीढ़ी नशे के अंधकार में जा रही है । उन्हें बचाने के लिए इस प्रकार के जनजागरूकता अभियान अत्यंत आवश्यक है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.सी. लोढ़ा ने बताया कि ऐसे जागरूकता अभियानों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है और युवा वर्ग को एक सही दिशा मिलती है।
ईएलसी प्रभारी राजकुमारी कुमावत ने मतदान के प्रति छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि जिन छात्राओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वह अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं और आगामी चुनावों में सक्रिय रूप से भाग ले ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रीति शर्मा, तम्बाकू मुक्त अभियान प्रभारी डॉ रीना कुमारी, रेड रिबन प्रभारी निधि पंवार, बीसीए विभागाध्यक्ष नवीन देवड़ा, गिरीश कुमार बैरवा, नितिन साहू, सुनील, कविता परसोया, लवीना ज्ञानचंदानी, दीपा मिस्त्री सहित समस्त स्टाफ, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रही ।