अजमेर मण्डल कार्यालय की सहायक मंडल वित्त प्रबंधक, सुश्री अर्शिया छवि ठाकुर तथा एसीएमएस श्रीमती डॉ. मंगला ने फीता काट कर केम्प का शुभारंभ किया।
दिनांक 12.11.2025 को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण एवं वरिष्ठ मंठल वित्त प्रबंधक महोदय श्री अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में रेलवे चिकित्सालय, अजमेर में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाईन पोर्टल द्वारा जारी करने हेतु एक विशाल मेगा केम्प का आयोजन रखा गया जिसमे अस्पताल द्वारा चिकिला जाँच शिविर का आयोजन रखा गया उक्त केम्प ने पेंशनर को पेंशन संबंधित लाभों के बारे में भी अवगत कराया गया।
आज मेगा केम्प के साथ अजमेर जिले के केन्द्रियकृत बैंकों में एक विशेष अभियान आयोजित कर कुल 565 पेंशनर्स की डिजिटल जीबन प्रमाण पत्र के साथ जोड़ा गया।