घूमर फेस्टिवल का आयोजन के लिए जिला कलक्टर ने सौंपे दायित्व

अजमेर, 13 नवंबर। घूमर फेस्टिवल का आयोजन आगामी 19 नवम्बर को कराए जाने के सम्बन्ध में गुरूवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा बैठक ली गई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बैठक में कहा कि राजस्थान की लोक संस्कृति का पर्याय घूमर नृत्य राजस्थान का गौरव एवं राज्य नृत्य है। घूमर नृत्य की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर घूमर फेस्टिवल का आयोजन आगामी 19 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। अजमेर संभागीय मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में घूमर फेस्टिवल का आयोजन आगामी 19 नवम्बर को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न समूहों के मध्य प्रतियोगिता रहेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सौंपे गए दायित्व निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के द्वारा कार्यक्रम की सीधी मॉनिटिरिंग की जा रही है। इसके लिए समन्वयक भी नियुक्त किए गए है। इसमें अधिकतम महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित होना चाहिए। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्राओं एवं महिलाओं को विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन वेबसाइट लिंक https://ghoomar.rajasthan.gov.in/website/index.html अथवा क्यूआर कोड़ को स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। घूमर फेस्टिवल में 12 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाएं एवं महिलाएं भाग ले सकती है। प्रतिभागियों द्वारा एकल अथवा न्यूनतम 20 से अधिकतम 25 महिलाओं के समूह के रूप में भाग लिया जा सकता है। प्रतियोगिता केवल समूहों के मध्य ही होगी। इसमें विजेता समूहों के लिए नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगे। प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास की व्यवस्था रहेंगी। महिलाएं 14 से 17 नवम्बर के मध्य दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक सावित्री राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी।

जिला कलक्टर के निर्देशानुसार पर्यटन विभाग द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। घूमर फेस्टिवल 2025 में प्रतिभागियों के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी भी प्रकार के अवरोध, बाधा एवं समस्या की स्थिति में कार्यालय में व्यक्तिगत अथवा कार्यालय दूरभाष नंबर 0145-2627426 पर संपर्क किया जा सकता है। महोत्सव की व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल को नोडल अधिकारी एवं पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री कृष्ण कुमार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गेना, उप पुलिस अधिक्षक श्री हिमांशु, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री योगेश कुमार खत्री सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!