विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2026 (एसआईआर) : जिले में की गई 382 हैल्प डेस्क स्थापित

अजमेर, 13 नवम्बर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति प्रदान करने तथा बीएलओ एवं मतदाताओं के सहयोग के लिए जिले में 382 हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के निर्धारित कार्यक्रमानुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र मतदाताओं को वितरित कर भरे हुए परिगणना प्रपत्र को एकत्र किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार परिगणना प्रपत्र वितरित करने एवं एकत्र करने का कार्य आगामी 4 दिसम्बर तक किया जाएगा। गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को जानकारी प्रदान किए जाने एवं सहायतार्थ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, एईआरओ मुख्यालय, नगर परिषद एवं नगरपालिका मुख्यालय पर हैल्प डेस्क का गठन किया गया है। यहाँ मतदाता पहुँचकर गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। संबंधित भाग संख्या के बीएलओ एवं सुपरवाईजर की भी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही मतदाता द्वारा स्वयं ऑनलाईन भरे जाने वाला परिगणना प्रपत्र के संबंध में भी जानकारी एवं सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 152, विधानसभा क्षेत्र पुष्कर में 52, विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर में 20, विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण में 23, विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद में 57 एवं विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में 78 हैल्प डेस्क का गठन किया गया है।

     उन्होेंने बताया कि जिन मतदाताओं के स्वयं के नाम अथवा उनके माता, पिता, दादा, दादी में से किसी का भी नाम पूर्व गहन पुनरीक्षण (राजस्थान के संदर्भ में वर्ष 2002 की मतदाता सूची) की मतदाता सूची में दर्ज है, ऎसे मतदाताओं की मैपिंग वर्तमान मतदाता सूची 2025 के साथ की जा रही है। वर्तमान मतदाता सूची में से मतदाताओं की मैपिंग होने पर उन्हें किसी भी चरण में कोई भी दस्तावेज दिया जाना आवश्यक नहीं है। पूर्व गहन पुनरीक्षण के साथ मैपिंग नहीं होने वाले मतदाताओं को 9 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 के मध्य ईआरओ द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने को नोटिस जारी किया जाएगा। सक्षम अधिकारी द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन उपरान्त पात्र मतदाताओं को अन्तिम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाएगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!