कार्मिक अपनी सेवाओं से पीड़ित का भरोसा कायम रखे

अजमेर, 15 नवम्बर।
मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर ने शनिवार 15 नवम्बर 2025 को दस व बीस वर्षों की निरंतर सेवाओं के लिए अपने 200 से अधिक कार्मिकों का स्मृति चिंह देकर सम्मान किया। हॉस्पिटल की स्थापना को 20 साल 4 नवम्बर 25 को पूरे हुए हैं। हॉस्पिटल ने अपने ध्येय वाक्य आपका स्वास्थ्य संरक्षक के रूप में अपने 21 वें वर्ष में प्रवेश किया है।

मित्तल हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में  हॉस्पिटल के संरक्षक मुन्ना लाल मित्तल, निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल, सार्थक मित्तल व डॉ चक्रपाणि मित्तल ने मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर से जुड़े समस्त चिकित्सकों, अधिकारियों, कार्मिकों को शुभकामनाएं दीं।

निदेशक सुनील मित्तल ने कहा कि संस्थान का नाम उसके काम से होता है। संस्थान में काम उसके कार्मिक करते हैं संस्थान के प्रति लोगों का भरोसा कार्मिकों के निष्ठा, ईमानदारी, समर्पण और अनुशासन से बनता है।  उन्हें खुशी है कि मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सेवारत सैकड़ों कार्मिक ऐसे हैं जिन्हें संस्थान में निरंतर काम करते हुए दस से बीस वर्ष का समय हो गया है। कार्मिकों की यही निष्ठा, अनुशासन, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपनत्व व टीम भावना है जो किसी भी संस्थान को अपने पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए मिसाल बन जाती है।
निदेशक सार्थक मित्तल ने कहा कि संस्थान के प्रबंधन को संस्थान के अच्छे कार्य और श्रेष्ठता का श्रेय देना गलत है क्यों कि संस्थान को उसके कार्मिक ही अपनी मेहनत, लगन और टीम भावना से संचालित करते हैं। उन्होंने सभी कार्मिकों को उनकी निरंतर सेवाओं के लिए धन्यवाद किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने हॉस्पिटल के ध्येय वाक्य ‘आपका स्वास्थ्य संरक्षक के रूप में 21 वें वर्ष में प्रवेश पर अजमेर संभाग वासियों के सतत विश्वास का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल अपनी चिकित्सकीय नैतिकता, ईमानदारी, पारदर्शिता, समर्पण और टीम भावना के दृढ़ संकल्प के साथ ही चिकित्सा सेवा देता रहा है और आगे भी जनता के विश्वास पर और श्रेष्ठ व उन्नत सेवाएं देते रहने को कृत संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल प्रबंधन का आरंभ से ही ध्येय रहा है कि मित्तल हॉस्पिटल की आपातकालीन सेवाएं इस तरह प्रदान की जाती रहे कि समुचित समय पर उपचार मिलने का लोगों का भरोसा हर स्थिति में बना रहे। इसके लिए पीड़ित का पहले उपचार की भावना को प्राथमिकता दी जाती रही है और आगे भी दी जाती रहेगी। मित्तल हॉस्पिटल के प्रशासनिक विभाग के सीनियर मैनेजर जनसम्पर्क सन्तोष कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम के आयोजन में सीनियर पीआरओ जयदीप सोनी, आफिसर हाउसकीपिंग हेमराज महावर, सीनियर ग्राफिक डिजाइनर दौलतराम शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!